Credit Card : अब करें Credit Card से UPI पेमेंट! इस बैंक ने शुरू की सर्विस, यहाँ नजाने भुगतान प्रक्रिया और लिमिट...

Credit Card: Now make UPI payment with Credit Card! This bank started the service, here is the unknown payment process and limit... Credit Card : अब करें Credit Card से UPI पेमेंट! इस बैंक ने शुरू की सर्विस, यहाँ नजाने भुगतान प्रक्रिया और लिमिट...

Credit Card : अब करें Credit Card से UPI पेमेंट! इस बैंक ने शुरू की सर्विस, यहाँ नजाने भुगतान प्रक्रिया और लिमिट...
Credit Card : अब करें Credit Card से UPI पेमेंट! इस बैंक ने शुरू की सर्विस, यहाँ नजाने भुगतान प्रक्रिया और लिमिट...

Credit Card :

 

नया भारत डेस्क : यूपीआई ने देश में डिजिटल पेमेंट को इतना आसान बना दिया है कि अब हर कोई इसके जरिए पेमेंट करने में सहज है। लोग अब हर छोटी-मोटी पेमेंट के लिए कैश की जगह यूपीआई का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। देश में यूपीआई से भुगतान हर दिन रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है। इसी क्रम में एक्सिस बैंक भारत का छठा बैंक बन गया है, जिसने क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई सेवा शुरू कर दी है। (Credit Card)

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक ये सेवा शुरू कर चुके हैं। एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक अब अपने एक्सिस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक करना होगा। आप अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के छह अंक और एक्सपायरी डाल कर यूपीआई से लिंक कर सकते हैं। (Credit Card)

कैसे एक्सिस रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करें :

  • एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को आपको थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप (BHIM, Paytm और Mobikwik) से लिंक करना होगा। बता दें, इन्हीं थर्ड पार्टी ऐप पर बैंक की क्रेडिट कार्ड यूपीआई की सुविधा कार्य करेगी।
  • सबसे पहले गूगल या एपल प्ले स्टोर से माध्यम से इन ऐप्स को डाउनलोड करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाइड कर यूपीआई ऐप पर पंजीकरण करें।
  • इसके बाद ऐड क्रेडिट कार्ड और लिंक क्रेडिट कार्ड के विकल्प क्लिक करें।
  • फिर जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उसका चयन करें।
  • इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें और यूपीआई पिन जनरेट पर क्लिक करें।
  • फिर अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के छह अंक, एक्सपायरी डेट के साथ भरें।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • इसे दर्ज कर आप पिन सेट कर सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं भुगतान?

  • जिस व्यक्ति को आप भुगतान करना चाहते हैं, उसका क्यूआर कोड स्कैन और यूपीआई आईडी पेमेंट सेक्शन में दर्ज करें।
  • इसके बाद जितने का भुगतान किया जाना है, उतनी राशि दर्ज करें।
  • इसके बाद एक्सिस रुपे कार्ड का चयन करें।
  • फिर यूपीआई पिन दर्ज कर कंफर्म पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका भुगतान सफल हो जाएगा।

किस बैंक में कितनी UPI पेमेंट की लिमिट :

अगर आप ज्यादा यूपीआई इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसके लिमिट के बारे में भी पता होना चाहिए। आप चाहें किसी भी बैंक के ग्राहक हों, यूपीआई आपको एक तय धनराशि ही भेजने की इजाजत देती है। कई सारे यूपीआई पेमेंट एप में से गूगल पे ने हर बैंक की पेमेंट लिमिट जारी की है। हम आपको बताते हैं कि किस बैंक में आप रोजाना कितनी राशि तक भेज सकते हैं। (Credit Card)

1. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई): बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा 1 लाख रुपये है। यूपीआई की दैनिक सीमा भी 1 लाख रुपये की है।

2. एचडीएफसी बैंक: बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा 1 लाख (नए ग्राहक के लिए 5000 रुपये), रुपये है। जबकि यूपीआई दैनिक सीमा 1 लाख रुपये की है।

3. आईसीआईसीआई बैंक: बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा और दैनिक सीमा दोनों 10000 रुपये की है। (गूगल पे यूजर्स के लिए 25000)

4. एक्सिस बैंक: UPI लेनदेन की सीमा और बैंक की दैनिक सीमा 1 लाख रु है।