7th Pay Commission: बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का होगा फायदा, इतने तक बढेगी सैलरी...

7th Pay Commission: Central employees will be benefited after the budget, salary will increase till this much... 7th Pay Commission: बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का होगा फायदा, इतने तक बढेगी सैलरी...

7th Pay Commission: बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का होगा फायदा, इतने तक बढेगी सैलरी...
7th Pay Commission: बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का होगा फायदा, इतने तक बढेगी सैलरी...

7th Pay Commission:

 

नया भारत डेस्क : व‍ित्‍त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने में 15 द‍िन से भी कम का समय रह गया है. इस बार के बजट से भी हर बार की तरह नौकरीपेशा और क‍िसान वर्ग को काफी उम्‍मीदें हैं. सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 90,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। 7th Pay Commission के मुताबिक सरकार को साल में 2 बार डीए बढ़ाना होता है। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें, तो सरकार मार्च और जुलाई में डीए बढ़ाती है। (7th Pay Commission)

DA में होगी 3 फीसदी की होगी बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार जल्द केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में मिलने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में बढ़ोतरी कर सकता है। इस बार उम्मीद है कि सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू मानी जाएगी। (7th Pay Commission)

कैसे और कितनी बढ़ेगी सैलरी

महंगाई से जुड़े AICPI आंकड़ों के आधार पर ही डीए मे बढ़ोतरी तय की जाती है। अब डीए में 3 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय है। इस आधार पर अगर देखा जाए तो कैबिनेट सचिव स्तर पर काम कर रहे केंद्रीय अधिकारी जिनका वेतन 2.50 लाख रुपये है, उनके वेतन में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। ये बढ़ोतरी एक महीने की होगी और अगल एक साल में देखें तो ये बढ़ोतरी 90,000 रुपये सालाना होगी। वहीं, 30,000 रुपये महीना कमाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 900 रुपये का इजाफा होगा। सालाना ये बढ़ोतरी 10,800 रुपये होगी। (7th Pay Commission)

अभी 38 फीसदी DA मिल रहा है

अभी सरकारी कर्मचारियों क 38 फीसदी की दर से डीए मिलता है। अगर सरकार 3 फीसदी डीए बढ़ाती है तो कर्मचारियों का डीए बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा। यानी, आपको अपने बेसिक सैलरी का 41 फीसदी डीए मिलेगा। (7th Pay Commission)