Oppo Enco Air 3 Pro : 30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Oppo का ये जबरदस्त ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स...
Oppo Enco Air 3 Pro: These tremendous earbuds of Oppo launched with 30 hours of battery backup, know the price and features… Oppo Enco Air 3 Pro : 30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Oppo का ये जबरदस्त ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स...




Oppo Enco Air 3 Pro :
नया भारत डेस्क : ओपो ने सोमवार को नई रेनो स्मार्टफोन सीरीज के साथ Oppo Enco Air 3 Pro ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। ये पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किए गए Oppo Enco Air 2 Pro ईयरबड्स की जगह लेंगे। नए ईयरबड्स में 49dB का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन है। ये 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। Enco Air 2 Pro की बैटरी लाइफ 24 घंटों की ही थी. अच्छी बात है कि Enco Air 3 Pro को 2 कलर ऑप्शंस में लाया गया है। (Oppo Enco Air 3 Pro)
Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत-
Oppo Enco Air 3 Pro को ग्रीन और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के स्टोर से होगी।
Oppo Enco Air 3 Pro के फीचर्स-
ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं जिनमें 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर मौजूद हैं। इनकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 40kHz की है। साथ ही ANC फीचर दिया गया है। ये ईयरबड 49dB तक ANC ऑफर कर सकते हैं। ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, 10 मीटर तक कनेक्शन रेंज मिलती है। इसके अलावा एलडीएसी, एएसी और एसबीसी ब्लूटूथ कोडेक्स का सपोर्ट मौजूद है। ईयरबड ब्लूटूथ वर्जन 5.3 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। (Oppo Enco Air 3 Pro)
हर ईयरबड में 43mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी मौजूद है। इस केस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स के साथ चार्जिंग केस को पूरी तरह चार्ज होने में 120 मिनट का चार्जिंग समय लगता है। वहीं, ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है। इसमें केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है। डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंस के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। (Oppo Enco Air 3 Pro)