BSNL 35 Days Recharge Plan : BSNL ने लॉन्च किया अपना सबसे धांसू प्लान! 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 3 रूपए रोज में मिलेगा ये सभी फायदे, देखें प्लान डिटेल...
BSNL 35 Days Recharge Plan : BSNL has launched its best plan! With a validity of 35 days, you will get all these benefits in just Rs 3 a day, see plan details... BSNL 35 Days Recharge Plan : BSNL ने लॉन्च किया अपना सबसे धांसू प्लान! 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 3 रूपए रोज में मिलेगा ये सभी फायदे, देखें प्लान डिटेल...




BSNL 35 Days Recharge Plan:
नया भारत डेस्क : बीएसएनएल ग्राहकों के बीच किफायती और वैल्यू फॉर मनी प्लान के लिए जाना जाता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए 107 रुपये का प्लान है जो 35 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। यहां आपको बीएसएनएल और एयरटेल के प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। (BSNL 35 Days Recharge Plan)
BSNL का 107 रुपये का रिचार्ज प्लान :
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 35 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत है कि ये प्लान बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान में से एक है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 40kbps की हो जाती है। ये प्लान एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 मिनट फ्री वॉइस कॉल की सर्विस मिलेगी। साथ ही 35 दिन तक बीएसएनएल ट्यून्स की सर्विस भी इस प्लान में मिलेगी। ये प्लान उन ग्राहकों के काम आएगा जो सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ते सिम को तलाश रहे हैं। (BSNL 35 Days Recharge Plan)
इनके लिए बेस्ट है ये प्लान :
जो भी लोग कम पैसे में सिम को एक्टिव रखने के लिए प्लान तलाश रहे हैं ये प्लान उन लोगों के काम आएगा। इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग मुफ्त मिलती है। ये प्लान आपनी सिम को 35 दिनों के लिए एक्टिव रखेगा। यही इस प्लान की खासियत है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्लान और थोड़े डेटा के साथ देख रहे हैं तो ये प्लान आपकी मदद कर सकता है। (BSNL 35 Days Recharge Plan)
एयरटेल का 35 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान :
एयरटेल के 35 दिनों के वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 289 रुपये है। देख जाए तो ये काफी सस्ता और किफायती प्लान है। एयरटेल अपने 289 रुपये के प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई फायदे देता है। कंपनी इस प्लान के साथ 300 SMS मुफ्त देती है। ग्राहकों को 4GB डेटा भी मिल रहा है। यह नया 289 रुपये का रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हे डेटा की जरूरत कम होती है। (BSNL 35 Days Recharge Plan)