LIC Dhan Sanchay Policy : एलआईसी ने लायी अपनी बेहतरीन पॉलिसी ! इस पॉलिसी में मिलेगी न्यूनतम 22 लाख की सुरक्षा, साथ में कई बेनिफिट, पढ़े पूरी डिटेल...
LIC Dhan Sanchay Policy: LIC has brought its best policy! Minimum 22 lakh security will be available in this policy, along with many benefits, read full details... LIC Dhan Sanchay Policy : एलआईसी ने लायी अपनी बेहतरीन पॉलिसी ! इस पॉलिसी में मिलेगी न्यूनतम 22 लाख की सुरक्षा, साथ में कई बेनिफिट, पढ़े पूरी डिटेल...




LIC Dhan Sanchay Policy :
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एलआईसी धन संचय (LIC Dhan Sanchay Saving Plan) नाम की एक नई पॉलिसी लॉन्च की है अगर आप भी LIC के बेहतरीन पॉलिसी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो LIC अब आपके लिए धन संचय प्लान लेकर आया है. जिसमें निवेश करने से ग्राहकों को कई लाभ प्राप्त होंगे. यह एक नॉन लिंक्ड, गैर भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है जो सुरक्षा के साथ-साथ बचत की पेशकश करती है.
इस पॉलिसी को खरीदने पर ग्राहकों को कई तरह के नए-नए फायदे मिलते हैं। अगर आप भी LIC के ग्राहक हैं और इस नए प्लान को लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
आइए इस लेख में LIC के धन संचय प्लान के बारे में कुछ जरूरी जानकारी को विस्तार से जानते हैं…
क्या है LIC धन संचय प्लान ? :
धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी के बेहतरीन प्लान में से एक है। जो आम लोगों को सेविंग के साथ-साथ जीवन बीमा कवर (Life Insurance Cover) की भी सुविधा प्रदान करवाता है। इस पॉलिसी के तहत LIC ग्राहक की मृत्यु होने के बाद परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। (LIC Dhan Sanchay Policy)
बचत के साथ सुरक्षा भी :
LIC Dhan Sanchay पॉलिसी नॉन लिंक्ड, गैर भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है जो सुरक्षा के साथ-साथ बचत की पेशकश करती है। यह प्लान पॉलिसी टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति की दुखद मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय मदद उपलब्ध कराता है। यह पॉलिसी मैच्योरिटी की तारीख से भुगतान की अवधि के दौरान गारंटेड इनकम उपलब्ध कराता है।
सालाना प्रीमियम पॉलिसीहोल्डर के चयनित विकल्प के आधार पर एक साल में दी जाने वाली प्रीमियम धनराशि होगी। इसमें टैक्स, राइडर प्रीमियम, अंडरराइटिंग एक्स्ट्रा प्रीमियम और मॉडल प्रीमियम के लिए लोडिंग अलग से होंगे (अगर कोई हो)। (LIC Dhan Sanchay Policy)
LIC DHAN SANCHAY पॉलिसी के लाभ :
यह पॉलिसी कस्टमर्स को 4 ऑप्शन उपलब्ध कराती है, जो नियमित या सालाना प्रीमियम पेमेंट पर निर्भर करते हैं। जो इस प्रकार हैं :
नियमित/ सीमित प्रीमियम भुगतान की स्थिति में :
- ऑप्शन ए- लेवल इनकम बेनिफिट
- ऑप्शन बी- बढ़ती हुई इनकम का बेनिफिट
सिंगल प्रीमियम पेमेंट की स्थिति में :
- ऑप्शन सी- सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट
- ऑप्शन डी- लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम पर ज्यादा कवर.
कितना है न्यूनतम सम एश्योर्ड :
एलआईसी धन संजय प्लान (Dhan Sanchay Plan) के तहत कुल चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके ए और बी प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। साथ ही प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। वही प्लान डी में 22,00,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर मिलेगा। इन प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है। (LIC Dhan Sanchay Policy)
कैसे मिलेगी एलआईसी धन संचय पॉलिसी :
एलआईसी के धन संचय प्लान को एजेंट के जरिए ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे वेबसाइट http://www.licindia.in से ऑनलाइन मोड से भी खरीदने की सुविधा दी गई है। (LIC Dhan Sanchay Policy)