Mahindra Scorpio N: भारत में आ गयी 'स्कार्पियो एन' पुरानी स्कॉर्पियो से कम दाम में में मिलेगी ये नयी ”New Scorpio N” मचा रही धमाल, देखे यहाँ...

Mahindra Scorpio N: 'Scorpio N' arrived in India, this new "New Scorpio N" will be available at a lower price than the old Scorpio, see here... Mahindra Scorpio N: भारत में आ गयी 'स्कार्पियो एन' पुरानी स्कॉर्पियो से कम दाम में में मिलेगी ये नयी ”New Scorpio N” मचा रही धमाल, देखे यहाँ...

Mahindra Scorpio N: भारत में  आ गयी 'स्कार्पियो एन' पुरानी स्कॉर्पियो से कम दाम में में मिलेगी ये नयी ”New Scorpio N” मचा रही धमाल, देखे यहाँ...
Mahindra Scorpio N: भारत में आ गयी 'स्कार्पियो एन' पुरानी स्कॉर्पियो से कम दाम में में मिलेगी ये नयी ”New Scorpio N” मचा रही धमाल, देखे यहाँ...

Mahindra Scorpio N:

 

भारतीय एसयूवी मार्केट में अपनी दबदबा बनाने वाली महिंद्रा स्कार्पियो नई मॉडल लॉन्च हो चुकी है. 30 जुलाई से Mahindra Scorpio N की बुकिंग शुरू हो जाएगी. ग्राहक बेसब्री से नई स्कॉर्पियो का इंतजार कर रहे हैं. कुछ ग्राहक नई Scorpio की तुलना Toyota Fortuner और Tata Safari से कर रहे हैं. लेकिन क्या नई स्कॉर्पियो बहुत बेहतरीन है,

आइए जानते हैं :

दरअसल, महिंद्रा कंपनी को नई स्कॉर्पियो से बहुत उम्मीद है, कंपनी को लगता है कि इस बार शहरी लोग भी बढ़-चढ़कर Scorpio खरीदेंगे. कंपनी लगातार नई Scorpio को ‘Big Daddy of suv’ पंच लाइन के साथ प्रमोट कर रही है.

डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये:

महिंद्रा के मुताबिक New Scorpio की डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने Scorpio N की कीमतों की घोषणा कर दी है. पुरानी स्कॉर्पियो की तुलना में नई स्कॉर्पियो थोड़ी सस्ती है. पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है, कंपनी ने पहली बार Scorpio को पेट्रोल वैरिएंट के साथ उतारा है. जबकि डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. नई Scorpio के टॉप वैरिएंट की कीमत 23.90 लाख रुपये है. वहीं पुरानी Scorpio की शुरुआती कीमत 13.54 लाख रुपये से 18.62 लाख रुपये के बीच है. (Mahindra Scorpio N)

पुरानी Scorpio और नई स्कार्पियो के बेस मॉडल (डीजल) की कीमतों में एक लाख रुपये का अंतर है. पहले से बाजार में मौजूद Scorpio Classic की शुरुआती कीमत 13.54 लाख रुपये है, जबकि Scorpio N की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है.

भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो-एन का मुकाबला टाटा सफारी (Tata Safari), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), हुंडई अल्काजर (Hyundai Alcazar) और Mahindra XUV700 से है. नई स्कॉर्पियो-एन (New Scorpio-N) के बारे में बात करें तो यह पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और Z2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में आएगी. वहीं कंपनी ने साफ कर दिया है कि पुरानी स्कॉर्पियो भी बिकती रहेगी. पुरानी अब Scorpio Classic कहलाएगी. इसके दो वैरिएंट में एंट्री-लेवल का नाम S होगा. (Mahindra Scorpio N)