PAN Card : पैन कार्ड है तो इन लोगों को देना होगा 1 हजार रुपये का जुर्माना! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट जानें पूरा मामला...

PAN Card: If you have a PAN card, then these people will have to pay a fine of Rs 1,000, The government made a big announcement, know the whole matter immediately... PAN Card : पैन कार्ड है तो इन लोगों को देना होगा 1 हजार रुपये का जुर्माना! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट जानें पूरा मामला...

PAN Card : पैन कार्ड है तो इन लोगों को देना होगा 1 हजार रुपये का जुर्माना! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट जानें पूरा मामला...
PAN Card : पैन कार्ड है तो इन लोगों को देना होगा 1 हजार रुपये का जुर्माना! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट जानें पूरा मामला...

PAN Card Update :

 

नया भारत डेस्क : पैन कार्ड और आधार कार्ड भी सबसे अहम दस्तावेजों में आते हैं. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और राजस्व विभाग की नई अधिसूचना के अनुसार पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक बढ़ा दी गई है. लोगों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना काफी जरूरी है. ऐसे में अब पैन और आधार को एक दूसरे से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है. हालांकि पैन को आधार से लिंक करने के दौरान लोगों को इस अहम बात का भी ध्यान रखना चाहिए. (PAN Card Update)

पैन कार्ड – आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख :

आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख अब 30 जून 2023 है. यदि आपने अभी तक अपना लिंक नहीं किया है तो अभी भी आप पैन और आधार को लिंक कर सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए 1000 रुपये के जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा. जिन लोगों के पास पैन कार्ड है लेकिन उन्होंने अगर अभी तक इसे आधार कार्ड से इसे लिंक नहीं किया है तो ऐसे लोग 1000 रुपये का भुगतान कर पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं. (PAN Card Update)

पैन कार्ड अपडेट :

अगर कोई निर्धारित तारीख तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करता है तो पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा. ऐसे में आप केवल 1,000 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन तरीके से पैन को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.  पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा. (PAN Card Update)

पैन कार्ड-आधार कार्ड  (Pan Card – Adhaar Card ) :

इसके बाद वहां पर लॉगइन करना होगा. अगर वहां पर आपको अकाउंट नहीं है तो पैन कार्ड का इस्तेमाल करके नया अकाउंट बनाना होगा. ध्यान दें कि लॉगिन के लिए यूजर आईडी आपका पैन नंबर होगा. इसी तरह आधार और पैन को utiitsl.com या egov-nsdl.co.in सरकारी वेबसाइटों के माध्यम से भी जोड़ा जा सकता है. (PAN Card Update)

Pan Card – Adhaar Card – पैन कार्ड- आधार कार्ड को लिंक कैसे करें ?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का सबसे आसान तरीका आयकर विभाग की वेबसाइट पर ही दिया गया है. सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग साइट पर जाएं. वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. यहां पर बाईं तरफ टेबल में क्विक लिंक्स दिया गया है. इसमें जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा. (PAN Card Update)

इस पेज पर आपको दो नंबर डालने हैं यानि अपना पैन नंबर और आधार नंबर. इसके बाद दाहिने तरफ नीचे वैलिडेट का बटन दिखेगा जिसे क्लिक करना होगा. अगर आपका नाम, जन्मतिथि और पता आदि सब मैच कर जाता है तब वह ओटीपी के जरिए लिंक का ऑप्शन देगा. जिसके बाद यह हो जाएगा. और यदि किसी भी प्रकार से डाटा मैच नहीं होता है तब किसी कार्ड में करेक्शन करवाना होगा जिसके बाद फिर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी और पैन आधार से जुड़ जाएगा. (PAN Card Update)

ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें :

आप नीचे दिए गए तरीके का पालन करके अपने पैन और आधार को ऑनलाइन लिंक (Online link Pan with Aadhaar Card) कर सकते हैं:

स्टेप 1: अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जायें
स्टेप 2: फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें
स्टेप 3: अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें
स्टेप 4: यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा
स्टेप 5: अब वेरीफाई करने के लिए इमेज में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें
स्टेप 6: “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 7: 
आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा

नेत्रहीन उपयोगकर्ता OTP के लिए अनुरोध कर सकते हैं जो कैप्चा कोड के बजाय रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा

मोबाइल से मैसेज के जरिए ऐसे करें पैन को आधार से लिंक (How to link Pan with aadhar number using mobile) :

आप अपने मोबाइल से SMS भेजकर भी आधार को पैन से लिंक (Link Aadhar with Pan Card by SMS) कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:

  • आपको एक फ़ॉर्मेट में मैसेज लिखना होगा
  • UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें
  • अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें.