WhatsApp new Feature : WhatsApp पर आने वाला है कमाल का फीचर, अब DSLR जैसी क्वालिटी में सेंड सकेंगे फोटोज साथ में और भी बहुत कुछ...

WhatsApp new feature: Amazing feature is coming on WhatsApp, now you will be able to send photos in quality like DSLR and much more... WhatsApp new Feature : WhatsApp पर आने वाला है कमाल का फीचर, अब DSLR जैसी क्वालिटी में सेंड सकेंगे फोटोज साथ में और भी बहुत कुछ...

WhatsApp new Feature : WhatsApp पर आने वाला है कमाल का फीचर, अब DSLR जैसी क्वालिटी में सेंड सकेंगे फोटोज साथ में और भी बहुत कुछ...
WhatsApp new Feature : WhatsApp पर आने वाला है कमाल का फीचर, अब DSLR जैसी क्वालिटी में सेंड सकेंगे फोटोज साथ में और भी बहुत कुछ...

WhatsApp Original Quality Photos Send Feature: 

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक से बढ़ कर एक अपडेट पेश करता है. अब कंपनी फिर से एक खास फीचर लाने की तैयारी में है. WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है, कि मेटा वॉट्सऐप के नए फीचर की टेस्टिंग कर रही, और इस नए फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप चैटिंग करते समय मैसेज में ओरिजनल क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकेंगे.

WABetaInfo के अनुसार एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप का लेटेस्ट बीटा अपडेट- 2.23.2.11 अपडेट, यूजर्स को भेजने से पहले फोटो की क्वालिटी का चयन करने की अनुमति देता है। ये सुविधा यूजर्स को उच्च रिज़ॉल्यूशन या मूल क्वालिटी में फोटो भेजने की अनुमति देगी। (WhatsApp new Feature)

मिलेंगे तीन फोटो क्वालिटी ऑप्शन्स

कुछ समय पहले बीटा एडिशन 2.21.15.7 में, व्हाट्सएप को यूजर्स को तीन फोटो क्वालिटी ऑप्शन्स- ऑटोमैटिक, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर की अनुमति देते हुए देखा गया था। हालांकि, बेस्ट क्वालिटी वाले विकल्प का चयन करने के बाद भी तस्वीरें कम क्वालिटी की थीं। दूसरी तरफ डेटा सेवर मोड ने फोटो को पूरी तरह कंप्रेस कर दिया था। (WhatsApp new Feature)

WhatsApp Original Quality Photos Send Feature

वहीं, अब हाल ही के बीटा एडिशन में व्हाट्सएप के टॉप पर एक सेटिंग बटन देखा गया है जिस पर टैप करने से फोटो की क्वालिटी का चयन कर सकेंगे। इसके जरिए ओरिजिनल-क्वालिटी वाली फोटो सेंड की जा सकेगी। ये सुविधा मोस्ट आवेटेड थी क्योंकि हर बार जब किसी को ओरिजिनल-क्वालिटी वाली फोटो की जरूरत होती है, तो उन्हें इसे दस्तावेज के माध्यम से भेजना पड़ता है। (WhatsApp new Feature)

अन्य खबरों में व्हाट्सएप वॉयस स्टेटस फीचर का भी टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को अपने वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करने देगा। ये टाइपिंग के विपरीत कुछ समय बचा सकता है, लेकिन उपयोगिता व्यक्ति-दर-व्यक्ति के आधार पर अलग-अलग होगी। व्हाट्सएप जिन अन्य फीचर्स का टेस्ट कर रहा है उनमें एक कैमरा मोड, प्रॉक्सी, ब्लॉक शॉर्टकट और बहुत कुछ शामिल हैं। (WhatsApp new Feature)

IOS यूजर्स के लिए प्रक्रिया परेशानी भरी थी क्योंकि उन्हें पहले फाइल ऐप में इमेज को डॉक्यूमेंट्स के रूप में सहेजना था और फिर दस्तावेज एडिशन भेजना था। नया फीचर व्हाट्सएप को टेलीग्राम से भी टक्कर देगा क्योंकि इसमें कई अन्य उपयोगी फीचर हैं। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सएप फीचर को जनता के सामने कब लाएगा क्योंकि इसे बीटा एडिशन में देखा गया था। ऐसे में उम्मीद है कि ये कुछ महीनों में आ जाएगा। (WhatsApp new Feature)