Airtel vs Jio: एक महीने के लिए करना है रिचार्ज, तो Airtel, Jio और Vi किसका प्लान है सबसे बेहतर, देखें आपके लिए कौन सा होगा बेस्ट...
Airtel vs Jio: If you want to recharge for a month, then Airtel, Jio and Vi, whose plan is the best, see which one will be the best for you… Airtel vs Jio: एक महीने के लिए करना है रिचार्ज, तो Airtel, Jio और Vi किसका प्लान है सबसे बेहतर, देखें आपके लिए कौन सा होगा बेस्ट...




Airtel vs Jio :
नया भारत डेस्क : क्या आपका बजट बहुत कम है और आप कम कीमत में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाला प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए है। भारत में आज के समय में एयरटेल एवं जियो में दबदबा बना रखा है। ऐसे में ज्यादातर ग्राहक एयरटेल अथवा जिओ का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है क्यों दोनों में किस कंपनी का 1 महीने का से लेकर 1 साल का तक का रिचार्ज सबसे सस्ता एवं अच्छा है। आज इसी के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। (Airtel vs Jio)
कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको कुछ ऐसे भी प्लान (Best Recharge Plans) मिलेंगे जो 1 महीने की वैधता के साथ आते हैं। इसमें 28 दिन नहीं बल्कि महीने के हिसाब से वैधता मिलती है। ऐसे में अगर कोई महीना 30 दिन या 31 दिन का है तो यूजर को उतने दिनों तक प्लान बेनिफिट मिल सकेगा। आइए जियो और एयरटेल (Airtel vs Jio) के वन मंथ वैलिडिटी प्लान के बारे में जानते हैं। (Airtel vs Jio)
एयरटेल वन मंथ प्लान 111 रुपये :
एयरटेल की ओर से एक खास प्लान जो दिया जाता है उसकी कीमत 111 रुपये है। एयरटेल अपने ग्राहकों 111 रुपये में एक महीन तक सिम कार्ड एक्टिव रखने वाला प्लान देता है। बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें ग्राहकों को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लगता है। एसएमएस बेनिफिट के लिए STD SMS के 1.5 रुपये और लोकल SMS के 1 रुपये चार्ज लगेगा। (Airtel vs Jio)
जियो वन मंथ प्लान 259 रुपये :
एयरटेल के मंथली प्लान की तुलना में जियो का 1 महीने की वैधता वाला प्लान अधिक कीमत के साथ आता है। इसकी कीमत 259 रुपये है जबकि, एयरटेल यूजर को 111 रुपये में मंथली प्लान देता है। बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें रोजाना 100 SMS, डेली 1.5GB डेटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स शामिल हैं। इनके अलावा ग्राहक जियो ऐप सर्विस जैसे- जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री यूज कर सकते हैं। (Airtel vs Jio)