Tata Stryder Zeeta Plus : लॉन्च हो गयी टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल, 1 रूपए में चलेगी 10 KM, जाने कीमत...

Tata Stryder Zeeta Plus: Tata's electric bicycle launched, will run 10 KM in Re 1, know the price... Tata Stryder Zeeta Plus : लॉन्च हो गयी टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल, 1 रूपए में चलेगी 10 KM, जाने कीमत...

Tata Stryder Zeeta Plus : लॉन्च हो गयी टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल, 1 रूपए में चलेगी 10 KM, जाने कीमत...
Tata Stryder Zeeta Plus : लॉन्च हो गयी टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल, 1 रूपए में चलेगी 10 KM, जाने कीमत...

Tata Stryder Zeeta Plus :

 

नया भारत डेस्क : टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत 26,995 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि, कम दूरी के लिए डेली ड्राइव के तौर पर इस साइकिल का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है। (Tata Stryder Zeeta Plus)

फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है, जो कि सीमित समय के लिए ही तय किया गया है, आगे चलकर इसकी कीमत तकरीबन 6,000 रुपये और बढ़ जाएगी। इसे विशेष रूप से स्ट्राइडर की आधिकारिक वेबसाइट से बेचा जा रहा है। नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा कि, “साइक्लिंग उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में, हमारा प्रयास देश में वैकल्पिक मोबिलिटी के उपयोग को बढ़ावा देना है। ” (Tata Stryder Zeeta Plus)

हाई एफिशिएंसी बैटरी पैक से लैस

स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें हाई एफिशिएंसी वाला 36-volt/6 Ah का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये 216 Wh की कुल एनर्जी कैपेसिटी के साथ आती है। ब्रांड का दावा है कि यह सभी तरह के एरिया में बेहतर परफॉर्म करती है। सभी तरह की सड़कों पर ये पावरफुल परफॉर्मेंस देती है। स्ट्राइडर जीटा प्लस में अपने मौजूदा मॉडल जीटा ई-बाइक का अपग्रेड मॉडल है। जो बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ आता है। (Tata Stryder Zeeta Plus)

सिंगल चार्ज पर 30Km का सफर

जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल से लंबी दूरी की यात्रा आसानी से की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। पैडल की मदद से यह जीरो-उत्सर्जन चक्र 30 किमी तक की दूरी तय करने का दावा किया गया है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में केवल 3 से 4 घंटे लगते हैं। स्ट्राइडर जीटा प्लस का प्रोडक्शन स्टील हार्डटेल फ्रेम पर किया गया है। यह एक चिकने और मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है। (Tata Stryder Zeeta Plus)

1Km का खर्च सिर्फ 10 पैसे 

इस ई-बाइक में शक्तिशाली ऑटो-कट ब्रेक दिए हैं। दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। इसे 10 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। यानी लोगों की तगड़ी सेविंग होगी। स्ट्राइडर एलॉय धातु बाइक, माउंटेन बाइक, SLRs, बच्चों और बाइकिंग एक्सेसरीज समेत कई दूसरे ऑफर जैसे सेगमेंट में इलेक्ट्रिक और रेगुलर साइकिल की सीरीज बनाने में माहिर है। ब्रांड के प्रोडक्ट देश भर में 4,000 से अधिक रिटेल स्टोर्स से बेचे जाते हैं। (Tata Stryder Zeeta Plus)