Chandramukhi 2 Poster: कंगना रनौत का 'चंद्रमुखी 2' से फर्स्ट लुक आया सामने, दिखा अलग अवतार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म...
Chandramukhi 2 Poster: Kangana Ranaut's first look from 'Chandramukhi 2' surfaced, showing a different avatar, the film will be released on this day... Chandramukhi 2 Poster: कंगना रनौत का 'चंद्रमुखी 2' से फर्स्ट लुक आया सामने, दिखा अलग अवतार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म...




Chandramukhi 2 Poster:
नया भारत डेस्क : कंगना रानौत बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचा ही चुकी हैं लेकिन अब एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में भी कदम रखने जा रही हैं. फिल्म चंद्रमुखी 2 का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है और इसमें वो शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म का पहला पार्ट ‘चंद्रमुखी’ लोगों को बेहद पसंद आया था और अब एक्ट्रेस कंगना रानौत इस फिल्म के दूसरे भाग में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. (Chandramukhi 2 Poster)
सामने आया चंद्रमुखी 2 का फर्स्ट लुक
हाल ही में चंद्रमुखी 2 के मेकर्स में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्सूल में लिखा ‘यह खूबसूरती और पोज़ जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है… चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस #Kangana Ranaut का लुक जारी’. इस पोस्टर में एक्ट्रेस शाही अंदाज में नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस के लुक कि सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इससे पहले मेकर्स में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस कि सिर्फ आंखें दिखाई गई थीं. यह पोस्टर देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे और अब मेकर्स ने कंगना रनौत का पूरा लुक जारी कर दिया है. (Chandramukhi 2 Poster)
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
फिल्म चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत के साथ राघव लॉरेंस अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के पहले पार्टी यानी चंद्रमुखी में सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दे कि कंगना राणावत इस फिल्म में एक डांसर का किरदार निभाने वाली हैं जो राजा के दरबार में नाचती है. यह डांसर अपनी खूबसूरती और डांस के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है और यह फिल्म सितंबर में गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज की जाएगी. (Chandramukhi 2 Poster)