Jugal Hansraj Unknown Story: 1 हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा करिअर! 15 साल की उम्र में ही बन गए थे लीड एक्टर, 1 साथ मिली थी 40 बॉलीवुड फिल्में, फिर भी बर्बाद हो गया इस एक्टर का करियर, दिल दहला देगी पूरी कहानी...
Jugal Hansraj Unknown Story: 1 Accident ruined his entire career! He became the lead actor at the age of 15, got 40 Bollywood films together, yet this actor's career was ruined, the whole story will shake your heart... Jugal Hansraj Unknown Story: 1 हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा करिअर! 15 साल की उम्र में ही बन गए थे लीड एक्टर, 1 साथ मिली थी 40 बॉलीवुड फिल्में, फिर भी बर्बाद हो गया इस एक्टर का करियर, दिल दहला देगी पूरी कहानी...




Jugal Hansraj Unknown Story:
नया भारत डेस्क : हर साल बॉलीवुड में कई एक्टर अपनी किस्मत आज़माते हैं जिनमें से कुछ ही को कामयाबी मिलती है. यहां एक कलाकार को बरसों लग जाते हैं अपना नाम बनाने में. वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी रहे जिन्होंने करियर की शुरुआत तो शानदार की लेकिन उसके बाद वो अपने करियर में कुछ खास कर नहीं पाए. ऐसे ही एक एक्टर हैं जुगल हंसराज... (Jugal Hansraj Unknown Story)
साल 1983 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ में पहली बार एक्टर जुगल हंसराज एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने ‘कर्म’ (1986) और ‘सल्तनत’ (1986) जैसी फिल्मों में भी एक बाल कलाकार के रूप में अपना करिअर जारी रखा. बाद वह एक बच्चे के रूप में कई विज्ञापनों में भी नजर आए, लेकिन बॉलीवुड में उनकी असली जर्नी साल 1994 में शुरू हुई, जब वह फिल्म ‘आ गले लग जा’ में एक लीड हीरो के रूप में नजर आए. (Jugal Hansraj Unknown Story)
पहचान तो पहली से ही इंडस्ट्री में उनकी बनी हुई थी और जब लीड एक्टर के रूप में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया तो वह हर तरफ छा गए. दर्शकों का भी उन्हें भरपूर प्यार मिला. उसके बाद 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ ने एक्टर के करिअर को और ऊंची दी, फिर तो उनकी गाड़ी बॉलीवुड की पटरी पर चलनी शुरू हो गई. उसके बाद मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001) और सलाम नमस्ते (2005) जैसी फिल्मों से वह देखते ही देखते इंडस्ट्री में छा गए. (Jugal Hansraj Unknown Story)
सभी को ऐसा लग रहा था कि जुगल बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बनकर उभरेंगे, लेकिन अचानक से उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वह फिल्मों से ही दूर होते चले गए और बॉलीवुड का एक चमकता सितारा पर्दे से ऐसे गायब हुआ, जिसकी किसी ने कभी कोई कल्पना भी नहीं होगी. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पर्दे से उस वक्त वह कहीं गायब नहीं हुए थे, बल्कि वो उस वक्त उन फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे, जिसने उनके करिअर को बर्बाद कर दिया. (Jugal Hansraj Unknown Story)
दरअसल, एक के बाद एक हिट फिल्म देने की वजह से फिल्म मेकर्स के बीच जुगल को साइन करवाने की होड़ मची हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त उनके पास 40 फिल्में आ गईं, वो भी एक से बढ़कर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की फिल्में… और जुगल उन्हीं फिल्मों में लगातार काम करने लगे, जिसकी वजह से वह पर्दे से दूर हो गए, लेकिन जिन 40 फिल्मों की शूटिंग में वह बिजी रहे, उसमें से 35 फिल्में तो बन ही सकी और कुछ फिल्में आधी में ही रुक गए और कुछ शूटिंग के आखिरी पड़ाव जाकर बंद बस्ते में चली गई, और कुछ फिल्में शुरू ही नहीं हो पाई. (Jugal Hansraj Unknown Story)
जुगल ने ये सारी फिल्में तब साइन की और इस काम शुरू किया, जब उनका गोल्डन समय चल रहा था और उनका पूरा गोल्डन टाइम इन फिल्मों को करने के पीछे बर्बाद हो गया. सालों भर वह इन फिल्मों के चक्कर में बॉलीवुड से गायब रहे, हालांकि इस दौरान उनकी एक-दो फिल्में रिलीज तो हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और फिर देखते ही देखते वह बॉलीवुड से गायब होते चले गए. (Jugal Hansraj Unknown Story)