Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional : Raj Kundra ने Pornography Case के बाद पहली बार दिखाया अपना चेहरा, फूट-फूटकर लगे रोने, कहा-...
Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional: Raj Kundra showed his face for the first time after the Pornography Case, started crying bitterly, said-... Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional : Raj Kundra ने Pornography Case के बाद पहली बार दिखाया अपना चेहरा, फूट-फूटकर लगे रोने, कहा-...




Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ वीडियो शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के भी हैं। जिन्होंने पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद अब पहली बार मास्क उतारकर मीडिया के सामने अपना चेहरा दिखाया है। ये एक ऐसा मोमेंट था जिसका मीडिया से लेकर ट्रोलर्स तक सभी लोग लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। साथ ही एक वीडियो में राज कुंद्रा सबके सामने फूट-फूटकर रोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। (Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional)
राज ने दिखाया चेहरा
आपको बता दें, राज कुंद्रा की एक फिल्म आने वाली है। UT 69 (UT 69 Trailer) का आज ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस मौके पर राज मीडिया के सामने आए। उन्होंने ढेर सारी बातें की और खुद से जुड़ी सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी पर अपना दिल खोलकर रख दिया। पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से राज कुंद्रा हीरो के अंदाज़ में अपने चेहरे से मास्क हटाते हुए नज़र आ रहे हैं। काफी समय बाद उनका फेस देख सभी लोग दंग रह गए। अभी भी लोगों को लगा था कि वो शायद अपना चेहरा रिवील नहीं करेंगे। ऐसे में उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional)
राज हुए इमोशनल
इसके अलावा दूसरे वीडियो में राज बात करते हुए इमोशनल होते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिल्पा शेट्टी के पति किस तरह से फूट-फूटकर रो रहे हैं। वो इस वीडियो में ये भी कहते हैं ‘जो बोलना है मुझे बोल लो। मेरी बीवी, मेरे बच्चे और मेरी फैमिली पर मत जाओ यार। उन्होंने क्या बिगाड़ा है आप लोगो का?’ बस इतना कहते ही राज की आंखे भर आती है और स्टेज पर ही वो रोने लगते हैं। (Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Got Emotional)