Whatsapp Audio Message: क्या आपके भी व्हाट्सएप पर आ रहा 25 लाख की लॉटरी जीतने का मैसेज ? जानिए अनजान नंबर से मिले मैसेज का पूरा सच.
Whatsapp Audio Message: Do you also have a message of winning the lottery of 25 lakhs on WhatsApp? Know the full truth of the message received from an unknown number. Whatsapp Audio Message: क्या आपके भी व्हाट्सएप पर आ रहा 25 लाख की लॉटरी जीतने का मैसेज ? जानिए अनजान नंबर से मिले मैसेज का पूरा सच.




Whatsapp Audio Message :
जैसे-जैसे हमारा देश टेक्नोलॉजी (Technology) के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है, वैसे-वैसे देश में एक्टिव ठग भी टेक्नोलॉजी की मदद से ठगी करने के तरीकों में बदलाव कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में बैठे ठग, अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. हालांकि, ठगी के इन सभी तरीकों में एक चीज काफी कॉमन है और वो है- लालच (Greed). जी हां, आज के इस डिजिटल जमाने के ठग भी लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं और फिर उन्हें ठग रहे हैं. इसी बीच वॉट्सऐप पर एक ऑडियो मैसेज (Audio Message) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में ठग की आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें वह लोगों को KBC की तरफ से 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का लालच दे रहा है. (Whatsapp Audio Message)
ऑडियो मैसेज में और क्या है :
ऑडियो मैसेज में ठग खुद को KBC का कस्टमर ऑफिसर बता रहा है. ऑडियो मैसेज में वो कह रहा है कि उसका नाम राजीव शर्मा है और वो मुंबई से बात कर रहा है. जिस व्यक्ति के पास भी ये मैसेज पहुंच रहा है, उसे बताया जा रहा है कि जिस नंबर से वह अपने मोबाइल फोन में वॉट्सऐप चला रहा है, उस नंबर पर केबीसी की तरफ से 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है.
शख्स मैसेज में कह रहा है कि उसकी कंपनी की तरफ से आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 5 हजार लोगों के मोबाइल नंबर को शामिल किया गया था. उसकी कंपनी ने 5 हजार लोगों में से सिर्फ उसी व्यक्ति को 25 लाख रुपये के इनाम के लिए चुना है. यहां सोचने वाली बात ये है कि ये मैसेज जितने लोगों को फॉर्वर्ड किए जा रहे हैं, सभी को यही बात समझ में आ रही है कि उन्होंने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली है. (Whatsapp Audio Message)
वॉट्सऐप कॉल करने के लिए कह रहा है ठग :
ऑडियो मैसेज में आगे 25 लाख रुपये की इमानी राशि प्राप्त करने का तरीका भी बताया गया है. ठग बता रहा है कि ऑडियो मैसेज की तस्वीर में मैनेजर का नंबर और लॉटरी का नंबर दिया गया है. पहले मैनेजर के फोन नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव करना है और फिर उसे वॉट्सऐप के जरिए कॉल करनी है. ठग कह रहा है कि इनाम पाने के लिए आपको वॉट्सऐप कॉल ही करनी होगी, अगर आप साधारण कॉल करेंगे तो आप मैनेजर से संपर्क नहीं कर पाएंगे. इसलिए आपको वॉट्सऐप कॉल करनी होगी. वॉट्सऐप कॉल करने के बाद आपको मैनेजर लॉटरी से जुड़ी बाकी जानकारी देगा.
अगर आपको भी किसी Unknown नंबर से इस तरह ऑडियो मैसेज आया है तो सबसे पहले उस नंबर को ब्लॉक कर दें. इसके अलावा, अगर आप चाहें तो पुलिस में शिकायत भी करा सकते हैं. (Whatsapp Audio Message)