Best Hybrid Cars : ये चार कार है 'पैसा वसूल'! माइलेज के साथ मिलेगा बेहतरीन स्पेस, जाने इनके फीचर और कीमत...
Best Hybrid Cars: These four cars are worth the money! You will get the best space with mileage, know their features and price... Best Hybrid Cars : ये चार कार है 'पैसा वसूल'! माइलेज के साथ मिलेगा बेहतरीन स्पेस, जाने इनके फीचर और कीमत...




Best Hybrid Cars to Buy :
नया भारत डेस्क : भारत में कई कंपनियां अब ग्राहकों के मूड को देखते हुए हाइब्रिड मॉडल को भारतीय बाजार में उतार रही हैं. कार खरीदने या बुक करने से पहले एक बार जरूर इन हाइब्रिड कार के ऑप्शन्स पर नज़र डाल सकते हैं. (Best Hybrid Cars to Buy)
Maruti Suzuki Invicto :
Maruti Suzuki Invicto की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Ex showroom price) 24.79 लाख रुपए है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए तक जाती है. इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 188 nM का मैक्सिमम टॉर्क और 112 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और कार में 52 लीटर का टैंक फ्यूल कैपिसिटी दी गई है. इस कार में 7 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है. (Best Hybrid Cars to Buy)
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी की ग्रेंड विटारा काफी पॉपुलर गाड़ी है. लोग इसके लुक्स की वजह से इस कार को काफी पसंद करते हैं. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 18.29 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपए तक जाती है. (Best Hybrid Cars to Buy)
Toyota Innova Hycross :
Toyota Innova Hycross की बात करें तो 2 लीटर का इंजन दिया गया है. ये कार भी 7-8 सीटिंग कैपिसिटी के साथ आती है. ये पेट्रोल इंजन 209 nM का टॉर्क और 172.99 hp की पावर जनरेट करता है. इस कार में भी 52 लीटर की टैंक फ्यूल कैपिसिटी दी गई है. ये कार 16.13 – 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. Toyota Innova Hycross की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.54 लाख है, जो कि टॉप वेरिएंट तक 29.98 लाख रुपए तक जाती है. (Best Hybrid Cars to Buy)
Toyota Urban Cruiser Hyryder :
इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल मिलता है, जो हाइब्रिड इंजन के साथ आता है. ये कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ऐसा कंपनी का दावा है. भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.46 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए तक जाती है. (Best Hybrid Cars to Buy)