Packet Sealer Device : मात्र 149 रूपए में घर लायें ये पैकेट सीलर, नहीं खराब होंगे ड्राई फ्रूट्स, सब कुछ रखेगा फ्रेश, ऐसे करता है काम...
Packet Sealer Device: Bring home this packet sealer for just Rs 149, dry fruits will not get spoiled, will keep everything fresh, this is how it works... Packet Sealer Device : मात्र 149 रूपए में घर लायें ये पैकेट सीलर, नहीं खराब होंगे ड्राई फ्रूट्स, सब कुछ रखेगा फ्रेश, ऐसे करता है काम...




Packet Sealer Device :
नया भारत डेस्क : एक बार पैकेट ओपन होने के बाद इन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह खराब होने लगते हैं. अगर आप पैकेट फूड आइटम्स को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक तगड़ा डिवाइस लेकर आए हैं. (Packet Sealer Device)
कौन सा है ये डिवाइस
जिस डिवाइस के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसे असल में पैकेट सीलर डिवाइस कहते हैं. यह देखने में किसी स्टेपलर जैसा लगता है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर आप घरों में पेपर को पंच करने के लिए करते हैं. इस पैकेट सीलर डिवाइस को बैटरी की मदद से चलाया जाता है और यह किसी भी किचन के लिए एक बेहद ही दमदार डिवाइस है और हम तो यह कहते हैं कि हर किचन में यह डिवाइस मौजूद होना चाहिए. पैकेट सीलर डिवाइस बेहद ही छोटा होता है ऐसे में आप इसे लेकर कहीं पर भी ट्रैवल भी कर सकते हैं और इसे चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं होती है सिर्फ आपको इसकी बैटरी बदलनी पड़ती है. (Packet Sealer Device)
कैसे करता है काम
ऑनलाइन पैकेट सीलर डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसकी बैटरी बदलना है और किसी स्टेपलर की तरह ही उसे पैकेट के ऊपर चलते जाना है जहां पर आपको इस सेल करना है इसमें लगे हुए एलिमेंट इतनी हिट जनरेट करते हैं कि पैकेट अपने आप सील हो जाता है. एक बार पैकेट सील हो जाता है तो आप यह बात ही नहीं सकते कि पैकेट खुला था या नहीं खुला था और इसमें रखा हुआ आइटम लंबे समय तक फ्रेश बना रहता है और इसमें सीलन भी नहीं लगती है. अगर आपको लग रहा है यह एक महंगा डिवाइस है तो ऐसा नहीं है आप इसे ऑनलाइन सिर्फ 149 रुपये में खरीद सकते हैं. (Packet Sealer Device)