Business Ideas : सिर्फ 10 हजार के छोटे निवेश के साथ शुरू करें ये बिसनेस, होगा तगड़ा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद...

Business Ideas: Start this business with a small investment of only 10 thousand, there will be huge profit, the government will also help... Business Ideas : सिर्फ 10 हजार के छोटे निवेश के साथ शुरू करें ये बिसनेस, होगा तगड़ा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद...

Business Ideas : सिर्फ 10 हजार के छोटे निवेश के साथ शुरू करें ये बिसनेस, होगा तगड़ा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद...
Business Ideas : सिर्फ 10 हजार के छोटे निवेश के साथ शुरू करें ये बिसनेस, होगा तगड़ा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद...

Business Idea:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इसे शुरू करते ही आपकी मोटी कमाई होनी शुरू हो जाएगी। इसमें लागत भी बहुत कम है। यह केले के पाउडर का बिजनेस है। ऐसे में किसान भाई केले की खेती अगर करते हैं तो इसके साथ केले का पाउडर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी कमाई बढ़ जाएगी। केले के पाउडर का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको 10,000-15,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी। (Business Idea)

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के वैज्ञानिक डॉ के प्रसाद ने बताया कि केले से बनाये जाने वाले केला पाउडर में कच्चे फलों का इस्तेमाल होता है। कच्चे केले के पाउडर बनाने में किसानों द्वारा केले के तुड़ाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुए फलों का भी प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। उचित मार्केटिंग द्वारा पके हुए फलों की बिक्री की तुलना में केले से बना केला पाउडर किसानों को अधिक आय दिलाता है। इसका बिजनेस कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। (Business Idea)

केले के पाउडर के फायदे :

केले से तैयार पाउडर हल्के पीले रंग का होता है।  केले का पाउडर BP को नियंत्रित करने में मदद करता है। बच्चों के लिए केले का पाउडर काफी फायदेमंद है। पाचन शक्ति को मजबूत बनाने में केले का पाउडर फायदेमंद है। स्किन के लिए भी यह काफी फायदा करता है। डॉक्टर के. प्रसाद के मुताबिक इस प्रोडक्ट के बहुत सारे फायदे है जैसे – मधुमेह के रोगियों के लिए उपयोगी ,बच्चो के लिए उपयोगी, दिल का ख्याल रखने के लिए, स्किन के लिए उपयोगी, पाचन को मजबूत करता है, वजन घटने और बढ़ने दोनों के लिए काम करता है। (Business Idea)

केले से पाउडर बनाने का तरीका :

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के कृषि वैज्ञानिक (पोस्ट हार्वेस्ट) डॉ के प्रसाद ने बताया कि सर्वप्रथम, हरे केले के फलों को सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल (10 ग्राम/ लीटर) से धोकर, हाथ से छीलकर तुरंत साइट्रिक एसिड के घोल (1 ग्राम/लीटर) में 5 मिनट के लिए डुबो दिया जाता है। (Business Idea)

इसके बाद फलों को स्लाइस (4 मिमी-मोटाई) में काट दिया जाए, और एंजाइमी ब्राउनिंग से बचने के लिए, उसी घोल में फिर से डूबा दिया जाए। इसके बाद केले स्लाइस को हॉट एयर ओवन में सुखाने के लिए 60 डिग्री सेल्सियस तक 24 घंटो तक रखा जाता है, जब तब कि वे पूरी तरह से सूख न जाएं। टुकड़े सूख जाने के बाद वे सिक्कों के संग्रह जैसी आवाज देते हैं। (Business Idea)

धीरे-धीरे एक ब्लेंडर व मिक्सी में बारीक पीस ले. जब तक कि आपको एक महीन पाउडर न मिल जाए, जो हल्के पीले रंग का होगा और केले की हल्की सुगंध होगी। उत्पादित पाउडर को पॉलीइथाइलीन बैग, सीसे का बॉटल में पैक कर सकते है, और 20-25 डिग्री सेल्सियस तापमान (रूम टेम्परेचर) पर संग्रहीत कर सकते है। इस विधि से आपका केला पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा। केले से बना केला पाउडर में लगभग लागत और लाभ का अनुपात 1:2.5 है. अत: कृषक अपनी आमदनी को दो गुना से ज्यादा बढ़ा सकते है। (Business Idea)

केले के पाउडर बनाने में उपयोगी मशीन :

पाउडर बनाने के लिए दो मशीन की जरूरत पड़ेगी। पहला Banana Dryer Machine और दूसरा Mixture Machine की जरूरत पड़ेगी। आप इन मशीनों को http://www.indiamart.com वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप चाहे तो Offline अपने नजदीकी मार्केट से भी मशीन की खरीदारी कर सकते हैं। (Business Idea)

बाजार में 1000 रुपये किलो तक बिकता है केले का पाउडर :

केले का पाउडर बनाने में इसकी लागत बहुत कम आती है। तैयार पाउडर को पॉलीथिन बैग या फिर शीशे की बॉटल में पैक कर सकते है। मार्किट में गुणवत्ता के आधार पर केले पाउडर का 8 सौ से एक हजार रूपए प्रति किलो तक बिक जाता है। इस प्रोडक्ट को आप सीधे विभिन्न ओं लाइन प्लेट फॉर्म यथा अमेज़न, फ्लिपकार्ट , स्नैपडील ,पेटियम मॉल ,रिलायंस रिटेल ,ग्रोफर्स ,बिग बास्केट इत्यादि पर बेच सकते है। (Business Idea)

ये सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है यहां पर आप फ्री में रजिस्टर कर सकते है और अपना सामान बेच सकते है, अगर इन्ही सभी कंपनियों से हर दिन का 1 किलो का आर्डर भी आता है, तो भी आप हर दिन कम से कम 7 किलो प्रोडक्ट बेचेंगे। तो इसमें 3500 से 4500 रुपये तक रोजाना प्रॉफिट होगा। (Business Idea)