Indain Railway : अब स्लीपर के पैसे में लीजिए AC का मजा, रेलवे फ्री दे रही ये सुविधा, जाने डिटेल...

Indain Railway: Now enjoy AC for sleeper money, Railways is providing this facility for free, know the details... Indain Railway : अब स्लीपर के पैसे में लीजिए AC का मजा, रेलवे फ्री दे रही ये सुविधा, जाने डिटेल...

Indain Railway : अब स्लीपर के पैसे में लीजिए AC का मजा, रेलवे फ्री दे रही ये सुविधा, जाने डिटेल...
Indain Railway : अब स्लीपर के पैसे में लीजिए AC का मजा, रेलवे फ्री दे रही ये सुविधा, जाने डिटेल...

Indian Railway Facility : 

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसी खास नियम के बारे में बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बिना किसी अधिक शुल्क के ‘स्लीपर सीट’ को ‘एस सीट’ में बदल सकेंगे। जी हां, आप स्लीपर सीट के लिए टिकट कटाकर एसी कोच में सफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन में सफर के लिए मुख्य रूप से तीन कोच होते हैं जिसमें जनरल, स्लीपर और एसी कोच शामिल हैं। (Indian Railway Facility)

इन कोचों को भी नंबर के आधार पर बांटा गया है। उदाहरण के के लिए 1AC, 2nd AC, 3rd AC जैसे कोच होते हैं। इसमें सबसे कम कीमत जनरल कोच की होती है। इसके बाद स्लीपर की तो फिर AC की। लेकिन हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे आप स्लीपर सीट के लिए टिकट कटाकर एसी कोच में सफर कर सकते हैं। (Indian Railway Facility)

फ्री में करें एसी कोच में सफर :

भारतीय रेलवे की नियम के अनुसार जब भी आप टिकट बुक करें तो अदर प्रिफरेंस (Other Preference) कैटेगरी में जाकर अपग्रेडशन ऑप्शन का चुनाव जरूर करें। इसका मतलब होता है कि जब आप सफर करें तो आपकी सीट को अपग्रेड किया जा सके। यानी आप ट्रेन से सफर के दौरान स्लीपर सीट के लिए टिकट लिया है और थर्ड एसी कोच में सीट खाली है तो आप इसे अपग्रेड कर सकते हैं। इसी तरह अगर आपके पास थर्ड एसी के लिए टिकट है तो आप इसे 2nd एसी और 2nd एसी को 1st एसी सीट में बदल सकते हैं। (Indian Railway Facility)

IRCTC से होगी ट्रेन की टिकट बुक :

सबसे खास बात ये है कि आपको सीट अपग्रेडेशन का कोई अधिक शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। आप ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC की मदद ले सकते हैं। यहां से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। (Indian Railway Facility)