Reliance Jio Rupees 296 Plan : Jio ने लॉन्च किया अपना एक और बेहतरीन प्लान! मात्र इतने रुपये में 30 दिन चलेगा फोन और मिलेगा 25GB डेटा, साथ ही मिलेगा इन OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री...
Reliance Jio Rupees 296 Plan: Jio launched another great plan! The phone will run for 30 days in just this much rupees and will get 25GB data, as well as free subscription of these OTT platforms... Reliance Jio Rupees 296 Plan : Jio ने लॉन्च किया अपना एक और बेहतरीन प्लान! मात्र इतने रुपये में 30 दिन चलेगा फोन और मिलेगा 25GB डेटा, साथ ही मिलेगा इन OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री...




Reliance Jio Rupees 296 Plan :
नया भारत डेस्क : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा दिए हैं। रिलायंस जियो का 296 रुपये का प्लान आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा करेगा। ग्राहकों को इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कालिंग और डेटा इस प्लान में मिलेगा। जियो का 296 रुपये का प्लान आपकी 30 दिनों की डेटा और कॉलिंग की जरूरतों को बड़े आराम से पूरा करेगा। ये है इस प्लान की डिटेल्स. (Reliance Jio Rupees 296 Plan)
Jio का 296 रुपये का प्रीपेड प्लान :
अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान देख रहे हैं तो जियो का 296 रुपये का रिचार्ज प्लान आपके काम आ सकता है। 296 रुपये के Prepaid Plan में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में कुल 25जीबी डेटा मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64/kbps पर आ जाएगी। इस ऑफर की खास बात ये है कि इसमें आप 25GB डेटा कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी, इसमें एक दिन की कोई लिमिट नहीं है। (Reliance Jio Rupees 296 Plan)
जियो के प्लान में वॉइस कॉलिंग भी मिलती है। प्लान में जियो के खुद के ऐप्स JioTV, JioCinema, jio Cloud और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान के साथ हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं। (Reliance Jio Rupees 296 Plan)
जियो का 296 रुपये वाला प्लान इन ग्राहकों के लिए हैं बेस्ट :
यदि आप रोज 1 जीबी डाटा वाला प्लान नहीं चाहते हैं तो जियो का 296 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसमें रोजाना को कोई लिमिट नहीं है। साथ ही ये पूरे महीने का रिचार्ज प्लान है। ये प्लान जियो के ग्राहकों के लिए काफी किफायती रहने वाला है। अगर आप भी एक महीने का रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जिसमें ज्यादा डेटा मिले तो ये प्लान आपके काम आ सकता है। (Reliance Jio Rupees 296 Plan)