5 Days Working for Bank Employees : बैंक कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत! 5 दिन काम के साथ सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी, जाने पूरी खबर...
5 Days Working for Bank Employees: Bank employees will get big relief! There will be this much increase in salary with 5 days of work, know the complete news... 5 Days Working for Bank Employees : बैंक कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत! 5 दिन काम के साथ सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी, जाने पूरी खबर...




5 Days Working for Bank Employees :
नया भारत डेस्क : बैंक कर्मचारियों के लिए 2024 अहम बदलाव वाला साबित हो सकता है। बैंक कर्मचारी यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएशन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकों में पांच दिन वर्किंग वाले हफ्ते की सिफारिश की है। अगर वित्त मंत्रालय सहमति दे देता है तो जून तक बैंकों को 5 दिन वर्किंग के साथ सैलरी हाइक भी हो सकता है। वहीं, अब बैंक हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। भारत में साल 2015 में बनाए समझौते के मुताबिक हर रविवार और दूसरे, चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। (5 Days Working for Bank Employees)
बैंकों में होगा सिर्फ 5 दिन काम-
अपने प्रस्ताव में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने भरोसा दिलाया है कि 5 दिन वर्किंग की मंजूरी मिलने से कुल बैंकिंग खर्च में कमी नहीं होगी। ग्राहकों के लिए कुल बैंकिंग घंटों या कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कुल कामकाजी घंटों में कोई कमी नहीं आएगी। यह रुख भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) के साथ बनी सहमति के मुताबिक है। (5 Days Working for Bank Employees)
हफ्ते में मिलेंगी 2 छुट्टी (Holiday)-
संघ ने वित्त मंत्री से इस मामले की पॉजिटिव नोट पर समीक्षा करने और भारतीय बैंक संघ को उसी के मुताबिक कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्देश देने का आग्रह किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा कि आरबीआई और LIC में पांच दिन का हफ्ता पहले से ही चलन में है। बैंक कर्मचारी संघ ने कहा कि 2015 के समझौते के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि एक महीने में दो शनिवारों को छुट्टियों के प्रावधान को लागू करने के बाद बाकि 2 शनिवारों को बाद में छुट्टियों के रूप में घोषित करने की हमारी मांग पर विचार किया जाएगा। (5 Days Working for Bank Employees)
बैंक कर्मचारियों की सैलरी (salary hike) में होगा इतना इजाफा-
पिछले साल भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) और बैंक कर्मचारी यूनियनों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MOU) के परिणामस्वरूप भारत के सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के वेतन में 17% की बढ़ोतरी के लिए समझौता हुआ, जो कि 12,449 करोड़ रुपये था। इस बढ़ोतरी से एसबीआई जैसे पीएसयू बैंकों (PSU Banks) और पुरानी पीढ़ी के प्राइवेट सेक्टर बैंकों सहित 3.8 लाख अधिकारियों सहित लगभग नौ लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के बीच 180 दिनों के अंदर सैलरी रिवीजन को अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता के साथ ऑफिस मेसोरेंडर पर साइन हुआ है। (5 Days Working for Bank Employees)