Fixed Deposit: ये बैंक FD पर दे रहा है 9% का शानदार ब्याज, अब घर बैठे होगा जबरदस्त फायदा...

Fixed Deposit: This bank is giving great interest of 9% on FD, now you will get tremendous benefits sitting at home... Fixed Deposit: ये बैंक FD पर दे रहा है 9% का शानदार ब्याज, अब घर बैठे होगा जबरदस्त फायदा...

Fixed Deposit: ये बैंक FD पर दे रहा है  9% का शानदार ब्याज, अब घर बैठे होगा जबरदस्त फायदा...
Fixed Deposit: ये बैंक FD पर दे रहा है 9% का शानदार ब्याज, अब घर बैठे होगा जबरदस्त फायदा...

FD Interest Rate :

 

नया भारत डेस्क : एफडी में क‍िया गया न‍िवेश सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। बैंकों की तरफ से एफडी पर ब्‍याज दर का भुगतान अलग-अलग दर से क‍िया जाता है। प‍िछले एक साल में आरबीआई ने रेपो रेट में 250 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है। इसके बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दर तेजी से बढ़ाई है। 

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 4 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत तक की सालाना ब्याज दर दे रहा है. दो से तीन साल तक के टेन्‍योर पर बैंक की तरफ से 8.60% की उच्चतम ब्याज दर दी जा रही है. बैंक ने नई दरें 7 अगस्त 2023 से लागू कर दी हैं. (FD Interest Rate)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 7 द‍िन से लेकर 10 साल तक के टेन्‍योर की एफडी की जा रही है. बैंक अलग-अलग अवध‍ि पर 4.50 परसेंट से लेकर 9 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दर दे रहा है. बैंक की तरफ से 1001 दिन की अवधि पर 9 परसेंट की ब्याज दर दी जा रही है. वहीं 1002 दिन से लेकर 3 साल तक की अवध‍ि पर 7.65 परसेंट की ब्याज दर म‍िल रही है. (FD Interest Rate)

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी आप 7 द‍िन से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी कर सकते हैं. यहां 3 परसेंट से लेकर 8.61 परसेंट के ह‍िसाब से ब्याज दर प्रदान की जा रही हैं. बैंक की तरफ से 750 द‍िन यानी करीब दो साल वाली एफडी पर 8.61 परसेंट की ब्याज दर दी जा रही है. वहीं, 751 द‍िन से लेकर ढाई साल तक की एफडी पर 8.15 परसेंट का ब्‍याज म‍िलता है. ये दरें 28 अक्टूबर, 2023 से लागू हैं. (FD Interest Rate)

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 10 साल तक की एफडी के ल‍िए 8.50 परसेंट के ह‍िसाब से ब्‍याज देता है. दो साल से ज्‍यादा और तीन साल से कम की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 8.50 प्रत‍िशत की ब्याज दर म‍िल रही है. इन दरों को बैंक की तरफ से 14 अप्रैल, 2023 को ही लागू कर द‍िया गया था. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 3 से 8.50 प्रतिशत की दर से ब्‍याज द‍िया जा रहा है. यह ब्‍याज दर अलग-अलग अवध‍ि के ह‍िसाब से द‍िया जाता है. (FD Interest Rate)