Rules Change : देश में 1 मार्च से लागू होंगे ये बड़े बदलाव! आपकी जिंदगी पर होगा सीधा असर...
Rules Chang: These big changes will be implemented in the country from March 1! Direct impact on your life... Rules Chang : देश में 1 मार्च से लागू होंगे ये बड़े बदलाव! आपकी जिंदगी पर होगा सीधा असर...




Rules Changing from 1st March 2023 :
नया भारत डेस्क : करीब पांच दिनो के बाद नया महीना मार्च शुरू होने वाला है। हर नए महीने के साथ पैसे से जुड़े नियमों में बदलाव होता है। इन बदलावों का असर आपके घर के बजट पर होगा है। कई बार इन नियमों से आपको फायदा होता है और कई बार जेब से ज्यादा पैसे निकलते हैं। हर महीने की पहली तारीख को LPG, CNG और पीएनजी के दाम तय किये जाते हैं। अगले महीने 12 दिन बैंक भी बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं इन नए नियमों की डिटेल्स.. (Rules Changing from 1st March 2023)
तय होंगे एलीपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम :
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस एलीपीजी सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम तय किये जाएंगे। पिछली बार 1 फरवरी को कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए थे लेकिन इस बार उम्मीद है कि त्योहारों के कारण गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं। (Rules Changing from 1st March 2023)
काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती होगी महंगी :
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है। मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए पहले से ज्यादा देने होंगे। यहां पहले आरती के लिए 350 रुपये देने होते थे लेकिन अब 500 रुपये लगेंगे। इसके अलावा सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए ज्यादा देने होंगे। पहले इसके लिए 180 रुपये लगते थे लेकिन अब 300 रुपये देने होंगे। ये नया रे 1 मार्च 2023 से लागू होगा। (Rules Changing from 1st March 2023)
मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक :
मार्च में होली और नवरात्रि भी हैं जिसके कारण 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें बैंक की साप्ताहिक छुट्टी शामिल है। बिना किसी देरी के बैंक से जुड़े अपने काम फौरन निपटा लें। भारत में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को को खुले रहते हैं। जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंको में छुट्टी रहती है। मार्च 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार प्राइवेट और सरकारी बैंक के 12 दिन बंद रहेंगे। (Rules Changing from 1st March 2023)