Diwali Offer : Electric Scooter खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! ₹20,000 सस्ता मिल रहा है ये EV Scooter, 200km की रेंज समेत मिलेंगे ये कई सारे फीचर्स, जाने कीमत...

Diwali Offer: Golden opportunity for electric scooter buyers! This EV Scooter is available ₹ 20,000 cheaper, it will get many features including 200km range, know the price... Diwali Offer : Electric Scooter खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! ₹20,000 सस्ता मिल रहा है ये EV Scooter, 200km की रेंज समेत मिलेंगे ये कई सारे फीचर्स, जाने कीमत...

Diwali Offer : Electric Scooter खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! ₹20,000 सस्ता मिल रहा है ये EV Scooter, 200km की रेंज समेत मिलेंगे ये कई सारे फीचर्स, जाने कीमत...
Diwali Offer : Electric Scooter खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! ₹20,000 सस्ता मिल रहा है ये EV Scooter, 200km की रेंज समेत मिलेंगे ये कई सारे फीचर्स, जाने कीमत...

Pure EV Scooter Diwali Offer:

 

नया भारत डेस्क : दिवाली का त्योहार बड़ा माना जाता है और इसी त्योहार का फायदा उठाने के लिए ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम छूट देती हैं. बता दें कि धनतेरस (Dhanteras 2023) के दिन कोई भी सामान खरीदना शुभ माना जाता है. इसी मौके का फायदा ऑटो कंपनियां उठाती हैं. (Pure EV Scooter Diwali Offer)

इसी सिलसिले में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बनाने वाली देश की टॉप कंपनी Pure EV ने भी अपने प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स जारी किए हैं. इस दौरान आप कुल 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं. कंपनी ने इस डिस्काउंट ऑफर में कई तरह के ऑफर्स को शामिल किया है. इसमें फेस्टिवल बोनानज़ा डिस्काउंट्स, रेफरल कैशबैक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. (Pure EV Scooter Diwali Offer)

Pure EV दे रही है ये डिस्काउंट :

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स पर कुल 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 15-20 हजार का फेस्टिव बोननाज़ा डिस्काउंट, 40000 रुपए का रेफरल कैशबैक डिस्काउंट और 40000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. इस एक्सचेंज ऑफर में ग्राहक अपने पुराने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बेचकर Pure EV का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. (Pure EV Scooter Diwali Offer)

Pure EV ePluto 7G Max देता है 200 किमी की रेंज :

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया था. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 200 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर है और ये सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक चलता है. स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसके अलावा 3.5 kwh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है. (Pure EV Scooter Diwali Offer)

कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल कितने EV :

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में 3 और इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें ePluto 7G Pro, ePluto 7G और ePluto नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में बाइक भी शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ETRANCE कैटेगरी में भी 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. इसमें ETRANCE NEO+ और ETRANCE NEO शामिल है. (Pure EV Scooter Diwali Offer)