Rubina Dilaik & Abhinav Shukla: दौगुनी हुईं प्रेग्नेंट रूबीना दिलाइक की खुशियां, घर में गूंजेगी जुड़वा बच्चों की किलकारी...
Rubina Dilaik & Abhinav Shukla: Pregnant Rubina Dilaik's happiness doubled, the laughter of twins will echo in the house... Rubina Dilaik & Abhinav Shukla: दौगुनी हुईं प्रेग्नेंट रूबीना दिलाइक की खुशियां, घर में गूंजेगी जुड़वा बच्चों की किलकारी...




Rubina Dilaik & Abhinav Shukla :
नया भारत डेस्क : टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रुबीना ने प्रेगनेंसी फैशन की अलग मिसाल पेश की है। प्रेग्नेंट होने के बाद जहां महिलाएं ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनने लगती हैं तो वहीं रुबीना ने टाइट फिटेड कपड़ों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहनी वाली रुबीना दिलैक ने हाल में ही एक ऐक बड़ा ऐलान किया है और वो भी अपनी प्रेगनेंसी को लेकर। ये जानकारी मिलने के बाद उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समाएंगे। (Rubina Dilaik & Abhinav Shukla)
सुनाएंगी अपनी प्रेगनेंसी के किस्से
खुशखबरी वाले इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा, 'मैं एक बड़ी खबर दे रही हूं। मैं बेहद उत्साहित हूं ये बताते हुए कि मामाकाडो शो का पहला एपिसोड 'किसी ने बताया नहीं' मेरे यूट्यूब चैनल पर आने वाला है। इसमें आपको एक स्पेशल न्यूज मिलेगी।