Indian Railway Rule : अब बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करने पर नहीं देना होगा कोई जुर्माना! जान ले रेलवे के ये जरुरी नियम...
Indian Railway Rule: Now no fine will have to be paid for traveling in train without ticket! Know these important rules of Railways... Indian Railway Rule : अब बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करने पर नहीं देना होगा कोई जुर्माना! जान ले रेलवे के ये जरुरी नियम...




Indian Railway Rule :
नया भारत डेस्क : अगर आपको रेलवे के कुछ नियमों के बारे में जानकारी हो तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके बाद आप रेलवे के नियमों के मुताबिक बिना रिजर्वेशन के आसानी से यात्रा कर सकते हैं. ऐसे में अगर लोगों को अचानक ट्रेन से कहीं जाना होता है तो वे तत्काल टिकट लेकर यात्रा करते हैं. लेकिन अगर आपके पास तत्काल टिकट का विकल्प नहीं है तो आप रेलवे नियमों का फायदा उठाकर बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते हैं। इस नियम से अचानक रेल यात्रियों को काफी फायदा होता है. रेलवे ने खास तौर पर यात्रियों का समय बचाने के लिए यह सुविधा शुरू की है। (Indian Railway Rule)
प्लेटफार्म टिकट खरीदना होगा
रेलवे के नियमों के मुताबिक, यात्री अब बिना रिजर्वेशन प्लेटफॉर्म टिकट के भी ट्रेन से आसानी से यात्रा कर सकता है। लेकिन प्लेटफॉर्म टिकट लेने और ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको टिकट चेकिंग अधिकारी से जाकर मिलना होगा। प्लेटफॉर्म टिकट लेने और यात्रा शुरू करने के बाद आपको ट्रेन में जाकर टीटीई से मिलना होगा। खास बात यह है कि ट्रेन में सीटें खाली न होने पर भी आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं। अगर ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं है तो टीटीई आपको रिजर्वेशन टिकट तो दे देगा लेकिन सीट देने से इनकार भी कर सकता है. लेकिन इससे आपको यात्रा करने से नहीं रोकना चाहिए। (Indian Railway Rule)
इसलिए यदि आपके पास आरक्षण टिकट नहीं है, तो आपको जुर्माने के रूप में ₹250 का भुगतान करना होगा और अपने गंतव्य स्टेशन का टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यात्री द्वारा खरीदे गए टिकट की कीमत काटकर बाकी किराया वसूला जाएगा। दरअसल रेलवे के इस नियम के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ही नहीं बल्कि ट्रेन में चढ़ने के लिए भी मान्य है. इसमें यात्रियों को उसी श्रेणी का किराया देना होगा जिसमें वे यात्रा कर रहे हैं। (Indian Railway Rule)