Subsidy on Solar Pump: सरकार ने दिया किसानो को बड़ा तोहफा! सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी का किया एलान, ऐसे उठायें योजना का लाभ, यहाँ समझे आवेदन प्रक्रिया...

Subsidy on Solar Pump: Government has given a big gift to the farmers! Announced 100% subsidy for solar pump, take advantage of the scheme like this, understand the application process here... Subsidy on Solar Pump: सरकार ने दिया किसानो को बड़ा तोहफा! सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी का किया एलान, ऐसे उठायें योजना का लाभ, यहाँ समझे आवेदन प्रक्रिया...

Subsidy on Solar Pump: सरकार ने दिया किसानो को बड़ा तोहफा! सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी का किया एलान, ऐसे उठायें योजना का लाभ, यहाँ समझे आवेदन प्रक्रिया...
Subsidy on Solar Pump: सरकार ने दिया किसानो को बड़ा तोहफा! सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी का किया एलान, ऐसे उठायें योजना का लाभ, यहाँ समझे आवेदन प्रक्रिया...

Subsidy on Solar Pump :

 

नया भारत डेस्क : देश में कृषि क्षेत्रफल का बड़ा भू-भाग आज भी असिंचित है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त साधन नहीं मिलने से फसलों के उत्पादन में भी कमी देखने को मिलती है। एक बड़े भूभाग में किसान सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भर रहते है, कई किसान डीजल-बिजली से चलने वाले पंपों के सहारे सिंचाई कर रहे हैं, जिससे खेती की लागत बढ़ती है और किसान की आमदनी कम हो जाता है। किसानों की सिंचाई की समस्या को सोलर सिंचाई पंप से दूर किया जा सकता है। (Subsidy on Solar Pump)

इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप के लिए अनुदान दिया जा रहा है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में किसान भाइयों को राजस्थान सरकार की सोलर पंप योजना में कितनी सब्सिडी दी जा रही है, कैसे आवेदन करना है, आवेदन के लिए किन कागजातों की जरूरत होगी, इन सभी बातों की जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। (Subsidy on Solar Pump)

किन किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 100 प्रतिशत तक सब्सिडी

किसानों के लिए सोलर पंप की उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सोलर पंप की स्थापना के लिए किसानों को विशेष अनुदान दिया जा रहा है। ये विशेष अनुदान अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि किसानों को सौर ऊर्जा पंप संयंत्र की स्थापना करने पर इकाई की लागत का 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। (Subsidy on Solar Pump)

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 45 हजार रुपए का अतिरिक्त अनुदान तथा जनजातीय उप-योजना क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के किसानों को 3 व 5 एच.पी क्षमता के सौर पंप संयंत्र पर शत-प्रतिशत अनुदान यानि 100 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। (Subsidy on Solar Pump)

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए क्या है पात्रता और शर्तेँ

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए राज्य सरकार की और से पात्रता और शर्तेँ तय की गईं हैं जो इस प्रकार से हैं-

जिन किसानों द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी फसलों में सिंचाई के लिए ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर अथवा स्प्रिंकलर संयंत्र काम में लिया जा रहा हो उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
योजना के तहत उच्च उद्यानिकी तकनीक जैसे ग्रीनहाउस, शेडनेट हाउस और लो-टनल्स तकनीक का इस्तेमला करने वाले किसान भी अनुदान के लिए पात्र होंगे। पात्र किसानों को 3 एच.पी, 5 एच.पी और 7.5 एच.पी के सौर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। 

3 एच.पी सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए कौनसे किसान कर सकते हैं आवेदन

3 एच.पी. के सौर पंप संयंत्र के लिए राज्य के वे ही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास में कम से कम 0.4 हेक्टेयर भूमि है। इसके अलावा किसान के पास एक हजार घन मीटर क्षमता का जल संग्रहण ढांचा या 400 घन मीटर क्षमता की डिग्गी या 600 घन मीटर क्षमता का फार्म पौंड या 100 घन मीटर क्षमता का जल हौज अथवा अधिकतम 100 मीटर गहराई का भूमिगत जल स्रोत होना जरूरी है। (Subsidy on Solar Pump)

5 एचपी सोलर पंप के लिए कौन से किसान कर सकते हैं आवेदन

5 एचपी सोलर पंप के लिए राज्य के वे ही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास में कम से कम 0.75 हेक्टेयर भूमि होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास 2000 घन मीटर क्षमता का जल संग्रहण ढांचा या डिग्गी या फ़ार्म पौंड अथवा अधिकतम 100 मीटर गहराई का भूमिगत जल स्रोत होना चाहिए। (Subsidy on Solar Pump)

7.5 एच.पी सोलर पंप के लिए कौनसे किसान कर सकते है आवेदन

7.5 एचपी के सौर पंप संयंत्र के लिए किसान के पास में कम से कम 1.0 हेक्टेयर भूमि होना जरूरी है। इसके साथ ही उसके पास 7500 घन मीटर की क्षमता की जल संग्रहण ढांचा या डिग्गी अथवा अधिकतम 100 मीटर गहराई का भूमिगत जल स्रोत होना ज़रूरी है। (Subsidy on Solar Pump)

सोलर पंप अनुदान योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

सोलर पंप अनुदान योजना राजस्थान के तहत आवेदन करने के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड /भामाशाह कार्ड
आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदन पात्रता सत्यापन प्रमाण-पत्र
किसान का स्वघोषित शपथ-पत्र
किसान की कृषि भूमि के कागजात
संबंधित डिस्कॉम में कृषि कनेक्शन पाने के लिए नामांकन होने का प्रमाण-पत्र
योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध फर्म के एग्रीमेंट के कोटेशन की फोटोकॉपी

सोलर पंप अनुदान के लिए कैसे करना होगा आवेदन

राजस्थान राज्य के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना और आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी करने के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (Subsidy on Solar Pump)