जगदलपुर विधानसभा के गांव वार्ड कमेटी निर्माण को गति देने नगरनार ब्लाक के उक्त गांव अध्यक्ष की हुई बैठक सम्पन्न - मोहसिन खान

जगदलपुर विधानसभा के गांव वार्ड कमेटी निर्माण को गति देने नगरनार ब्लाक के उक्त गांव अध्यक्ष की हुई बैठक सम्पन्न - मोहसिन खान
जगदलपुर विधानसभा के गांव वार्ड कमेटी निर्माण को गति देने नगरनार ब्लाक के उक्त गांव अध्यक्ष की हुई बैठक सम्पन्न - मोहसिन खान

जगदलपुर विधानसभा के गांव वार्ड कमेटी निर्माण को गति देने नगरनार ब्लाक के उक्त गांव अध्यक्ष की हुई बैठक सम्पन्न - मोहसिन खान

आप नेता बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने ली गांव अध्यक्ष नेताओ की बैठक कहे बूथ कमेटी निर्माण मे करें युद्ध स्तर मे मेहनत - मोहसिन खान

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिला इवेंट मैनेजर नेता मोहसिन ने बताया की बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे लगातार गांव वार्ड बूथ कमेटी निर्माण को लेकर जा रहे हैँ आम जनता के पास बाजार बाजार घर घर जाके कमेटी निर्माण मे ला रहे हैँ तेजी - इसी तारत्यम मे आज उक्त गांव अध्यक्ष युवा साथियों के साथ बैठक कर कार्य मे तेजी लाने एवं जायदा से जायदा कमेटी निर्माण करने पर दिए जोर !

वही मोहसिन खान ने कहा हैँ की भाजपा कांग्रेस दुबारा अपने लुभावने वाली खोखली घोषणा पत्र का जिक्र कर गांव गांव बूथ कमेटी निर्माण पर जोर देते हुवे गांव मे ढूंढ रहे हैँ कार्यकर्ता,बेहद हास्यपद हैँ वही पुराने मजबूत अपने कार्यकर्ता को ही खुश नहीं कर पाए समय रहते और यह जगजाहिर हैँ, तो वही अब नए कार्यकर्ता के साथ भी होगा यही बेहद चिंता का विषय,इतने सालो से दोनों ही दलों ने किया राज पर आज भी पक्के जमीनी कार्यकर्ताओ से हैँ दूर !

समय हैँ बदलाव का पहले था एक तरफ कुंवा तो दूसरी तरफ खाई अब हैँ सीधे मार्ग मे चलने वाले बाबा भीमराव अम्बेडकर के सपनो को पूरा करने वाले नेता केजरीवाल जी अगुवाई मे लड़ेंगे यह चुनाव करेंगे विकास होगा भ्रष्टाचार का नाश !

बैठक मे मुख्यरूप से उपस्थित - नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, मोहसिन खान,राकेश कश्यप, आशीष नाग, मुस्कान, प्रिंसि बेसरा, समीर बेसरा, मनोज नायक, अनीश मानकर, इजराल बघेल, रोकशन जॉयल, समीर बघेल, सुभाष कुलपति, सागर बघेल, संजय बघेल, एडविन, एवं अन्य साथी रहे मौजूद !