Multibagger Stock 2023: 1 लाख को ₹700000 बनाने के बाद अब ये दिग्गज IT कंपनी निवेशकों पर करेगी पैसे की बरसात, Bonus Share का किया ऐलान...
Multibagger Stock 2023: After making ₹ 1 lakh to ₹ 700000, now this giant IT company will rain money on investors, announced Bonus Share... Multibagger Stock 2023: 1 लाख को ₹700000 बनाने के बाद अब ये दिग्गज IT कंपनी निवेशकों पर करेगी पैसे की बरसात, Bonus Share का किया ऐलान...




GM Polyplast Bonus Share News:
नया भारत डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. उतार-चढ़ाव के बाजार में रिस्क बहुत है, लेकिन कुछ शेयर्स अपने निवेशकों को हैरान कर देने वाला रिटर्न दे रहे हैं. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी जीएम पॉलिप्लास्ट (GM Polyplast) के शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले 8 महीने में कंपनी के शेयर 25 रुपए से बढ़कर 190 रुपए के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने किस पीरियड में इन्वेस्टर्स को 680 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24 रुपए है। कंपनी ने हाल में ही अपने शेरहोल्डर्स को 6:1 के रेशों में बोनस शेयर दिया है। (Multibagger Stock 2023)
GM Polyplast Share History: 1 लाख रुपए बने 7 लाख से ज्यादा
19 मई 2022 को जीएम पॉलीप्लास्ट के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 24.72 रुपए के स्तर पर थे। 5 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर बीएसई में 192.90 रुपए पर बंद हुए हैं। इस पीरियड में कंपनी के शेयर ने 680 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 19 मई 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने इन्वेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 7.80 लाख रुपए होता। (Multibagger Stock 2023)
GM Polyplast Share Growth: 413% चढ़े कंपनी के शेयर
पिछले 6 महीनों में जीएम पॉली प्लास्टर के शेयर 413 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं। वही, 21 जुलाई 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 367.56 रुपए के स्तर पर है। पिछले दिनों कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 6:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए हैं। (Multibagger Stock 2023)