Tesla Manufacturing In India: टेस्ला ने पेश की भारत में मैन्युफेक्चरिंग की योजना! Elon Musk की टीम ने भारत सरकार के साथ की मीटिंग, जाने पूरी डिटेल...

Tesla Manufacturing In India: Tesla introduced manufacturing plans in India! Elon Musk's team held a meeting with the Government of India, know the complete details... Tesla Manufacturing In India: टेस्ला ने पेश की भारत में मैन्युफेक्चरिंग की योजना! Elon Musk की टीम ने भारत सरकार के साथ की मीटिंग, जाने पूरी डिटेल...

Tesla Manufacturing In India: टेस्ला ने पेश की भारत में मैन्युफेक्चरिंग की योजना! Elon Musk की टीम ने भारत सरकार के साथ की मीटिंग, जाने पूरी डिटेल...
Tesla Manufacturing In India: टेस्ला ने पेश की भारत में मैन्युफेक्चरिंग की योजना! Elon Musk की टीम ने भारत सरकार के साथ की मीटिंग, जाने पूरी डिटेल...

Tesla Manufacturing Unit In India : 

 

नया भारत डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारतीय ईवी बाजार में प्रवेश करने के अपने प्रयासों को पुनः जीवित किया है. Elon Musk की एक टीम इसी सिलसिले में 17 मई को इंडिया पहुंची थी. टेस्ला की टीम ने भारत सरकार से इस विषय में मीटिंग भी की है. बताया गया है कि Tesla की टीम ने भारत सरकार से इंडिया में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की इच्छा जताई है. (Tesla Manufacturing Unit In India)

गौरतलब है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री कई बार अपने भाषणों में Elon Musk और Tesla का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि भारत में Tesla का स्वागत है. Elon Musk यहां आएं और Tesla Plant स्थापित कर अपनी गाड़ियां इंडिया में बेचें और विदेशों में एक्सपोर्ट करें। लेकिन वो चाइना में टेस्ला बनाएं और इंडिया में बेचें ऐसा नहीं हो सकता। (Tesla Manufacturing Unit In India)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी भी एक बार Tesla की अमेरिका में मौजूद यूनिट का भ्रमण कर चुके हैं और एलन मस्क से भी मिल चुके हैं. पीएम मोदी जून में फिर से अमेरिका जाने वाले हैं और उनके अमेरिकी दौरे से पहले टेस्ला टीम इंडिया आई है. (Tesla Manufacturing Unit In India)

भारत में बनेगी टेस्ला

गौरतलब है कि भारत सरकार विदेशों से एक्सपोर्ट होने वाली लग्जरी कारों में 100% इम्पोर्ट शुल्क लेती है. ऐसे में जो कार अमेरिका में 30 लाख रुपए में बिकती है उसकी कीमत इंडिया आने पर 60 लाख हो जाती है. Elon Musk ने भारत सरकार से यही कहा था कि वो टेस्ला को कोई लग्जरी कार ना मानें और EV मानकर सिर्फ 40% इम्पोर्ट ड्यूटी लें. लेकिन भारत सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया। Elon Musk का कहना है कि पहले मैं यह तो पता कर लूं कि इंडिया के लोग Tesla को पसंद करेंगे या नहीं उसके बाद ही तो मैं मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर निवेश करूँगा। (Tesla Manufacturing Unit In India)

कुछ दिन पहले एलन मस्क ने एक इंडियन यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि Tesla ऐसी लोकेशन में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं डालेगी जहां उसकी कार और सर्विसेस बेचने की इजाजत नहीं है. मस्क ने ये बात पिछले साल मई में की थी. और ठीक एक साल बाद उनकी टीम इसी सिलसिले में भारत सरकार से बात करने के लिए पहुंची है. (Tesla Manufacturing Unit In India)