Acer और गूगल ने भारत में ओएलईडी, क्यूएलईडी गूगल टीवी की नई रेंज पेश करने के लिए मिलाया हाथ...
Acer and Google join hands to introduce new range of OLED, QLED Google TVs in India... Acer और गूगल ने भारत में ओएलईडी, क्यूएलईडी गूगल टीवी की नई रेंज पेश करने के लिए मिलाया हाथ...




Acer and Google join hands :
नया भारत डेस्क : Acer ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल एंड्रॉइड टीवी बेस्ड हैं. Acer ने अफोर्डेबल प्राइस में QLED और OLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने O सीरीज की फ्लैगशिप टीवी सीरीज को लॉन्च किया है, जो 60W साउंड आउटपुट के साथ आती है. Acer ने दो 55 इंच और 65 इंच OLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने O-सीरीज को प्रीमियम कैटेगरी के यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसमें कंज्यूमर्स को OLED पैनल मिलेगा. (Acer and Google join hands)
Acer ने स्मार्ट टीवी की बड़ी रेंज लॉन्च की
इसके अलावा कंपनी ने V-सीरीज के तहत भी 4 टीवी लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज में आते हैं. अफोर्डेबल प्रीमियम ऑप्शन चाहने वाले कंज्यूमर्स के लिए कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें QLED डिस्प्ले और दमदार साउंड आउटपुट दिया गया है. ये सीरीज 32-inch, 43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में आएगी. (Acer and Google join hands)
कंपनी ने इनके साथ G सीरीज स्मार्ट टीवी भी पेश की है, जो कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स से लैस है. इनके साथ MEMC, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, 4K अपस्केलिंग, हाई ब्राइटनेस और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. सीरीज को 32 इंच और 40 इंच वेरियंट में पेश किया गया है, इसके साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है. (Acer and Google join hands)
H-Series स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें 76W स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा, एसर का कहना है कि टीवी में बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा W-Series में कंपनी ने प्रीमियम QLED टीवी पेश किए हैं. (Acer and Google join hands)
एसर के सभी स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आते हैं. कंपनी का कहना है कि इन टीवी में बेहतरीन ऑडियो सेटअप मिलेगा. 2023 में आए एसर के सभी टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, HDMI 2.1 पोर्ट, यूएसबी 3.0 और 2-वे ब्लूटूथ 5.0 व डॉल्बी एटमस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. (Acer and Google join hands)
Acer Google TV की कीमत और उपलब्धता
Acer Google TV लाइनअप में कई मॉडल्स हैं. कंपनी की तरफ से फिलहाल अभी इन टीवी मॉडल्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. (Acer and Google join hands)