PM Kisan Yojana : PM Kisan की 15वीं किस्त को लेकर सामने आया नया अपडेट, जल्द निपटा लें ये जरुरी काम, नहीं तो...
PM Kisan Yojana: New update regarding the 15th installment of PM Kisan, complete this important work soon, otherwise... PM Kisan Yojana : PM Kisan की 15वीं किस्त को लेकर सामने आया नया अपडेट, जल्द निपटा लें ये जरुरी काम, नहीं तो...




PM Kisan 15th Installment:
नया भारत डेस्क : खेती-किसान के काम में जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इसके तहत पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि सरकार द्वारा उन्ही लाभार्थी किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने 15 अक्टूबर तक तीन काम निपटा लिए हैं. ऐसा नहीं करने पर किसानों को 15वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा नहीं होंगे. पीएम किसान के लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC), लैंड डीटेल सीडिंग और बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए. ये तीन करने की डेडलाइन 15 अक्टूबर 2023 है. (PM Kisan 15th Installment)
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक ये महत्वपूर्ण काम नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द पूरा करवा लें. किसानों को नवंबर या उससे पहले कभी भी 15वीं किस्त मिल सकती है. 15वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस देख सकते हैं. (PM Kisan 15th Installment)
क्या है पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी (e-KYC) ?
ई-केवाईसी का मतलब है ग्राहक की पहचान करना. इसमें वास्तविक लाभार्थी की पहचान की जाती है. इसलिए पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दिया गया है. बिना ई-केवाईसी के आपको पीएम किसान योजना की किसी भी किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. इसलिए आपको ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. (PM Kisan 15th Installment)
फेस ऑथेंटिकेशन से कराएं e-KYC :
किसानों के डिजिटलीकरण हेतू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी की सुविधा मिल रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों का जीवन साकार हो रहा. आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी. आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा. (PM Kisan 15th Installment)
CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी :
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे. (PM Kisan 15th Installment)
कैसे करें ऑनलाइन ई-केवाईसी :
ई-केवाईसी की प्रक्रिया (Process of e-KYC) बहुत ही आसान है, इसे आप स्वयं या अपने पास के सीएससी पर जाकर पूरी कर सकते है, ई-केवाईसी की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है :
ई-केवाईसी के लिए आपके पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. इसके अलावा कोई भी वैध पहचान पत्र आप इसके लिए उपयोग कर सकते हैं। ई-केवाईसी की प्रक्रिया (Online e-KYC Process) इस प्रकार से है :
- सबसे पहले किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां होम पेज पर आपको फाॅर्मर कार्नर पर ई-केवाईसी (e-KYC) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी (e-KYC) का बॉक्स खुल जाएगा.
- यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर उसके नीचे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको गेट मोबाइल ओटीपी (OTP) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह आपकी ऑनलाइन ई-केवाईसी (Online e-KYC) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ?
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) है जो किसानों के लिए काफी लोकप्रिय है. इसकी खास वजह यह है कि इस योजना से किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. अब तक किसानों को इस योजना की 14 किस्त मिल चुकी हैं और अब 15वीं किस्त के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. जो किसान अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं वे इसमें आवेदन करके इसकी अगली किस्त यानी 15वीं किस्त प्राप्त कर सकते हैं. (PM Kisan 15th Installment)
बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है जिससे वह अपनी खेती से संबंधित छोटे-मोटे खर्च को पूरा कर सकते हैं. अभी भी बहुत से किसान हैं जो इस योजना से जुड़ नहीं पाए हैं, ऐसे में वे किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. (PM Kisan 15th Installment)
15वीं किस्त के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन :
जो किसान नए हैं और पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वह बिना देर किए इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना की 15वीं किस्त प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए किसान, पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (Official website of PM Kisan Yojana) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप इस योजना में आवेदन करने में समर्थ नहीं है तो आप सीएससी (csc) या ई-मित्र केंद्र (E-Mitra Center) के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. (PM Kisan 15th Installment)
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
यदि आप किसान है और इस योजना की पात्रता रखते हैं, तो आप पीएम किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं :
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
- किसान का बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
- किसान की कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण-पत्र
पीएम किसान योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply in PM Kisan Yojana) :
जो नए किसान पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है :
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- यहां होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें.
- यहां न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आप शहर या गांव में से किसी एक विकल्प को चुनें.
- अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य का चुनाव करें और गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें.
- अब ओटीपी दर्ज करके प्रोसेसड रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करें.
- इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे नाम, राज्य, जिला, बैंक और आधार कार्ड जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी, आप इन्हें भरें.
- मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद आधार ऑथेंटिकेशन करके इस फॉर्म को सबमिट कर दें.
- इसके बाद खेती से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
- अब सेव बटन कर क्लिक कर दें, ऐसा करने पर आवेदन पूरा होने का मैसेज आपकी स्क्रीन नजर दिखाई देगा.
- इस तरह आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.