Watch: काले गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग देख नेटिजन्स हुए हैरान, आप भी देखोगे तो उड़ जायेंगे होश...

Watch: Netizens were surprised to see the paragliding with the black vulture, you will also fly away if you see... Watch: काले गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग देख नेटिजन्स हुए हैरान, आप भी देखोगे तो उड़ जायेंगे होश...

Watch: काले गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग देख नेटिजन्स हुए हैरान, आप भी  देखोगे तो उड़ जायेंगे होश...
Watch: काले गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग देख नेटिजन्स हुए हैरान, आप भी देखोगे तो उड़ जायेंगे होश...

Paragliding with Black Vulture :

 

काले गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग (Paragliding) करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो लोगों (users) को इतना ज्यादा पसंद आया कि वो इस वीडियो को बार-बार देखे बिना नहीं रह पा रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर साझा किया गया है. वीडियो में एक आदमी को पैराग्लाइडिंग करते हुए देखा जा सकता है. अब आप सोचेंगे कि इसमें क्या नया है. दरअसल जब ये आदमी पैराग्लाइडिंग कर रहा होता है तभी उसके साथ एक गिद्ध को भी पैराग्लाइडिंग करते देखा गया. ये देखकर पहले तो वो आदमी हैरान हुआ लेकिन फिर वो इस पल को एंजॉय करने लगता है. एक समय के बाद, गिद्ध ने पैराग्लाइडिंग छोड़कर उस आदमी के पैरों पर बैठे देखा जा सकता है. दुनिया में पैराग्लाइडिंग के लाखों वीडियो मौजूद हैं लेकिन किसी के लिए भी इस वीडियो को देखना एकदम अलग अनुभव है. (Trending)

 

देखा आपने, है ना ये बिलकुल अलग. एक साथ पैराग्लाइडिंग करते आपने कई इंसानों को देखा होगा लेकिन एक गिद्ध के साथ किसी आदमी को पैराग्लाइडिंग करते देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो गिद्ध पहले पैराग्लाइडिंग करता है और बाद में उस आदमी के पैर पर बैठ जाता है. और वो आदमी उस पक्षी को सहलाता है. पैराग्लाइडर ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. (Trending)

वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो के अंत में काला गिद्ध ग्लाइडर के जूतों को चोट पहुंचाने की कोशिश करने लगता है. वीडियो को ट्विटर यूजर पॉल नेल्सन ने शेयर किया है लेकिन ये वीडियो कहां फिल्माया गया है इसका खुलासा नहीं किया गया. इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख (15.3 million views) चुके हैं. इस वीडियो को पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट हटा दी थी. (Trending)