Comedy Viral News : अंधे लड़के को गड्ढे में गिराना चाहता था शख्स, लेकिन खेल गया अँधा- यहाँ देखें वीडियो...
Comedy Viral News: The person wanted to throw the blind boy into the pit, but played blind - watch the video here... Comedy Viral News : अंधे लड़के को गड्ढे में गिराना चाहता था शख्स, लेकिन खेल गया अँधा- यहाँ देखें वीडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : नेटिजन्स को कोई कंटेंट पसंद आ जाए तो वे बार-बार देखना पसंद करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है जो एक दो लोगों से जुड़ा है. एक अंधा बनने का नाटक कर रहा है और दूसरा उसे रास्ता दिखा रहा है. लेकिन रास्ता दिखाते-दिखाते दूसरा शख्स उसे गड्ढे में गिराने लगता है. (Comedy Viral News)
शातिर निकला अंधा बनकर घूम रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो लड़के दिख रहे हैं. एक ने काला चश्मा पहना हुआ है और हाथों में छड़ी लेकर चल रहा है. सबको लगता है कि वो अंधा है. तभी दूसरा शख्स उसे रास्ता दिखाने के लिए उसका हाथ पकड़ लेता है. सबको यहीं लगता है कि वो उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा देगा. देखते ही देखते रास्ता दिखाने वाला शख्स उसे एक गड्ढे के पास ले जाता है और उसमें गिराने लगता है. लेकिन यहां अंधा बना शख्स चालाकी दिखा देता है. वो बार-बार उछलकर गड्ढे को पार कर लेता. (Comedy Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-