Radhika Merchant Dance Video : ओरी ने राधिका के साथ किया जमकर गरबा, नज़ारा देख फैंस को आई जेठालाल की याद, देखें मजेदार विडियो...

Radhika Merchant Dance Video: Ori did Garba with Radhika, fans remembered Jethalal after seeing the scene, watch the funny video... Radhika Merchant Dance Video : ओरी ने राधिका के साथ किया जमकर गरबा, नज़ारा देख फैंस को आई जेठालाल की याद, देखें मजेदार विडियो...

Radhika Merchant Dance Video : ओरी ने राधिका के साथ किया जमकर गरबा, नज़ारा देख फैंस को आई जेठालाल की याद, देखें मजेदार विडियो...
Radhika Merchant Dance Video : ओरी ने राधिका के साथ किया जमकर गरबा, नज़ारा देख फैंस को आई जेठालाल की याद, देखें मजेदार विडियो...

Radhika Merchant Dance Video :

 

नया भारत डेस्क : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन को खत्म हुए भले ही कई दिन बीत गए है, इस फंक्शन से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज शेयर होते रहते है। अब हाल ही में ओरी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन का एक नया वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओरी राधिका मर्चेंट के साथ गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। (Radhika Merchant Dance Video)

राधिका मर्चेंट के साथ गरबा करते दिखे ओरी

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओरी और राधिका मस्त मग्न होकर गरबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जहां राधिका गोल्डन कलर के  लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं, तो वहीं ओरी हमेशा की तरह अपने अतरंगी अदाज में मल्टी कलर का ब्लेजर और पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।  इस दौरान फैंस राधिका के डांस की तो जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ओरी का डांस देखकर लोगों की हंसी छूट रही है। वहीं कुछ लोगों को ते ओरी का डांस देखकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की याद आ गई है। (Radhika Merchant Dance Video)

ओरी ने किया ऐसा गरबा फैंस को आ गई जेठालाल की याद

ओरी और राधिका के इस वीडियो पर एक यूजर ने काॅमेंट करते हुए लिखा है - 'भाई ने जेठालाल को भी पीछे छोड़ दिया।' वहीं एक ने लिखा है- 'ओरी नहीं टप्पू के पापा दिख रहे।' इसके अलावा भी कई यूजर्स ने ओरी के डांस को लेकर इस वीडियो पर काॅमेंट किया है। फिलहाल ओरी का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (Radhika Merchant Dance Video)