Bike Thief Viral News : कोई चुरा ना ले बाइक इसके लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, लेकिन चोरों ने कर दिया कुछ ऐसा, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आपकी आंखे- देखें वीडियो...

Bike Thief Viral News: To prevent someone from stealing the bike, the person did a wonderful job, but the thieves did something like this, your eyes will be torn after seeing the scene - watch the video... Bike Thief Viral News : कोई चुरा ना ले बाइक इसके लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, लेकिन चोरों ने कर दिया कुछ ऐसा, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आपकी आंखे- देखें वीडियो...

Bike Thief Viral News : कोई चुरा ना ले बाइक इसके लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, लेकिन चोरों ने कर दिया कुछ ऐसा, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आपकी आंखे- देखें वीडियो...
Bike Thief Viral News : कोई चुरा ना ले बाइक इसके लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, लेकिन चोरों ने कर दिया कुछ ऐसा, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आपकी आंखे- देखें वीडियो...

Bike Thief Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : हर रोज सैकड़ों हजारों की तादाद में वाहनों चुरा लिए जाते हैं. हालांकि वाहन मालिकों ने चोरी की घटनाओं से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी किए. गाड़ियों में स्पेशल लॉक लगवाए गए और सेफ्टी फीचर को अपडेट किया. बाइकों में भी हैंडल लॉक के अलावा कई तरह के सेफ्टी फीचर लगाए गए. ऐसे ही एक शख्स ने बाइक चोरी ना हो इसके लिए डिस्क ब्रेक में ही लॉक लगा दिया. शख्स को यकीन था कि अब उसकी बाइक कोई नहीं चुरा पाएगा. (Bike Thief Viral News)

बाइक उड़ा ले गए चोर

मगर बेचारा जैसे ही दो मिनट बाद घर से बाहर आया अंदर तक हिल गया. चोर दो मिनट के भीतर उसकी लॉक बाइक को चुरा ले गए. बाइक चोरी के लिए चोरों ने जो तरीका अपनाया वो किसी को भी हिला देने के लिए काफी है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सड़क किनारे खड़ी है और शख्स किसी काम से घर के अंदर गया है. (Bike Thief Viral News)

हिला देगा आगे का नजारा

मगर इसी बीच कार सवार चोर बाइक के करीब पहुंच गए. मानो वो लॉक तोड़कर बाइक को उड़ा ले जाएंगे. मगर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि अगली और पिछली सीट पर बैठे चोरों ने बाइक को ही हाथ में उठा लिया और गोली की रफ्तार से गायब हो गए. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी हिलाने के लिए काफी है. (Bike Thief Viral News)

वायरल हुआ वीडियो-