ADAH SHARMA Viral News : 15 रुपये की साड़ी में दिखी हीरोइन अदा शर्मा, जैसे ही बताई साड़ी की कीमत, हर किसी के उड़ गये होश, देखें विडियो...
ADAH SHARMA Viral News: Heroine Ada Sharma was seen in a saree worth Rs 15, as soon as the price of the saree was told, everyone was shocked, watch the video... ADAH SHARMA Viral News : 15 रुपये की साड़ी में दिखी हीरोइन अदा शर्मा, जैसे ही बताई साड़ी की कीमत, हर किसी के उड़ गये होश, देखें विडियो...




ADAH SHARMA Viral News :
नया भारत डेस्क : 'द केरल स्टोरी' की हीरोइन अदा शर्मा भी पैपराजी की चहेती हैं, हाल में ही उन्हें भी स्पॉट किया गया, लेकिन एक्ट्रेस बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आईं। उन्होंने न ही मेकअप किया था और न ही लग्जरी क्लोदिंग कैरी की थीं। इसके बावजूद भी वो काफी हसीन लग रही थीं। एक्ट्रेस साड़ी पहने स्पॉट हुईं और जब उन्होंने इस साड़ी की कीमत बताई तो लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए। (ADAH SHARMA Viral News)
बेहद सस्ती साड़ी में दिखीं अदा शर्मा
सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मल्टी कलर पफ स्लीव्स वाले टॉप के साथ कैरी किया है। वो इस लुक में एक कैफे के अंदर जाती नजर आ रही हैं। इसी दौरान उन्हें एक महिला रोकती है और वो उनकी साड़ी की कीमत पूछती है। अदा शर्मा उसे कहती है, 'असल में ये साड़ी 15 रुपये की है, मेरे पास एक वीडियो भी है, जिसमें वो कीमत भी बता रही है।' (ADAH SHARMA Viral News)
महिला शॉक में कहती है कि क्या 50 रुपये कह रही हैं? इसके जवाब में अदा कहती हैं, 'अरे 50 नहीं 15 रुपये, एक और पांच यानी 15। इस साड़ी को सालों पहले लिया गया था।' पैपराजी भी शॉक में रह जाते हैं और बार-बार कीमत पूछने लगते हैं, जिस पर एक्ट्रेस कई बार साड़ी की कीमत 15 रुपये बताती हैं। (ADAH SHARMA Viral News)