Tiger's Viral News : भैंसे के पीछे पड़ गया खतरनाक बाघ, दबोचने ही वाला था, कि हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हर कोई रह गया हैरान- देखें वीडियो...

Tiger's Viral News: The dangerous tiger fell behind the buffalo, was about to catch it, something happened that everyone was surprised to see – watch the video... Tiger's Viral News : भैंसे के पीछे पड़ गया खतरनाक बाघ, दबोचने ही वाला था, कि हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हर कोई रह गया हैरान- देखें वीडियो...

Tiger's Viral News : भैंसे के पीछे पड़ गया खतरनाक बाघ, दबोचने ही वाला था, कि हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हर कोई रह गया हैरान- देखें वीडियो...
Tiger's Viral News : भैंसे के पीछे पड़ गया खतरनाक बाघ, दबोचने ही वाला था, कि हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हर कोई रह गया हैरान- देखें वीडियो...

Tiger's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : जंगली जानवरों से जुड़े नजारे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें बाघ और शेर ज्यादातर समय शिकार करने की फिराक में ही दिखते हैं. मगर ऐसा हर बार नहीं होता कि वो सफल ही होते हैं. कई बार दूसरे जानवर शेर और बाघ के चकमा देकर निकल भी जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जो एक बाघ से ही जुड़ा है. इसमें वो भैंसे को शिकार बनाने की चाहत में पीछा करना शुरू कर देता है. लेकिन अंत में जो दृश्य दिखा वो यकीन करने लायक नहीं है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Tiger's Viral News)

भैंसे के पीछे पड़ गया बाघ

वायरल हो रहे जंगल के इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाघ शिकार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. तभी उसकी नजर एक भैंसे पर पड़ जाती है. भैंसा शिकारी बाघ को देखते ही मौके से भागना शुरू कर देता है. अब बाघ भी उसके पीछे पड़ जाता है और भैंसे को पकड़ने के लिए दौड़ लगा देता है. काफी देर तक पीछा करने के बाद भी भैंसा उसके हाथ नहीं आता है. अंत में बाघ रुक जाता है. (Tiger's Viral News)

बाघ और भैंसे की भिड़ंत-