Man Dies After Being Hit by Train: रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था शख्स, तभी आ गई ट्रेन फिर जो हुआ, दिल दहल जायेगा आपका- यहाँ देखें वीडियो...
Man Dies After Being Hit by Train: The person was making a reel on the railway track, when the train arrived, then what happened will shake your heart – watch the video here… Man Dies After Being Hit by Train: रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था शख्स, तभी आ गई ट्रेन फिर जो हुआ, दिल दहल जायेगा आपका- यहाँ देखें वीडियो...




Man Dies After Being Hit by Train :
नया भारत डेस्क : तेज रफ्तार ट्रेन संग इंस्टाग्राम रील के लिए शूट करने की दीवानगी की वजह से शुक्रवार को हैदराबाद में एक युवक की मौत हो गई. नौवीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र मोहम्मद सरफराज की सनत नगर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वह अपने दो दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील के लिए एक वीडियो शूट कर रहा था. सरफराज, जो ट्रेन की ओर पीठ करके ट्रैक के करीब खड़ा था. (Man Dies After Being Hit by Train)
ट्रेन की चपेट में आ गया लड़का
सरफराज के दोस्त खुद को बचाने के लिए दूर चले गए, लेकिन सरफराज ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया था. लड़के के पिता ने कहा कि वह शुक्रवार की नमाज के लिए घर से निकला था और कुछ घंटे बाद उसके दो सहपाठी मुजम्मिल और सोहेल घर आए और उसे बताया कि वह बेहोश हो गया है. (Man Dies After Being Hit by Train)
ट्विटर पर देखें वीडियो-