Stunt Viral News : स्टंट दिखाने के चक्कर में कमर तुड़वा बैठा शख्स, फिर भी कमर पकड़कर दिखाया अपना स्वैग- देखें मजेदार वीडियो...

Stunt Viral News: The person sitting with his back broken while showing the stunt, still showed his swag by holding the waist - watch the funny video... Stunt Viral News : स्टंट दिखाने के चक्कर में कमर तुड़वा बैठा शख्स, फिर भी कमर पकड़कर दिखाया अपना स्वैग- देखें मजेदार वीडियो...

Stunt Viral News :  स्टंट दिखाने के चक्कर में कमर तुड़वा बैठा शख्स, फिर भी कमर पकड़कर दिखाया अपना स्वैग- देखें मजेदार वीडियो...
Stunt Viral News : स्टंट दिखाने के चक्कर में कमर तुड़वा बैठा शख्स, फिर भी कमर पकड़कर दिखाया अपना स्वैग- देखें मजेदार वीडियो...

Stunt Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर ऐसे वीडियोज की भरमार है जो किसी को भी पल भर में हंसा दें या फिर किसी को भी भावुक कर दें. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो बहुत हंसाने वाला भी और ओवर कॉन्फिडेंस का नतीजा भी है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो खतरनाक स्टंट दिखाने के लिए छत पर पहुंच गया. मगर स्टंट के चक्कर में बेचारे के साथ ऐसा कुछ हुआ कि खुद से उठ ही नहीं पाया. वीडियो में सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Stunt Viral News)

करोड़ों बार देखा गया वीडियो

स्टंट दिखा रहे लड़का का वीडियो अभी तक करोड़ों बार देखा जा चुका है और 52 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का स्टंट दिखाने को लेकर इतना ओवर कॉन्फिडेंस था कि छत पर जा पहुंचा. यहां उसके साथ दूसरा लड़का भी नजर आ रहा है. लड़का छत के किनारे पर पहुंच गया और उल्टा खड़ा हो गया. देखकर ही सहज मालूम होता है कि उसका इरादा बैक फ्लिप मारने का है. फ्रेम में सबकुछ ठीक नजर आता है. नीचे खड़ा दूसरा लड़का उसके स्टंट को कैमरे में कैद करने के लिए तैयार खड़ा है. (Stunt Viral News)

मजेदार है आगे का नजारा

मगर फ्रेम में अब जो कुछ नजर आने वाला है बड़ा मजेदार भी लगता है. देख सकते हैं कि लड़के ने उल्टा खड़ा होते ही बैक फ्लिप मार दी. अगले ही सेकंड लड़का हवा में था और वो नीचे की तरफ आने लगा. मानो उसने जो स्टंट दिखाया है वो बिल्कुल सही होगा. मगर बेचारा इससे पहले नीचे आ पाता हवा में ही उसका संतुलन बिगड़ गया. लड़का इतनी बुरी तरह जमीन पर गिरा कि खुद से उठ भी नहीं पाया. (Stunt Viral News)

यहां देखें वीडियो-