Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 'बिल्ली बिल्ली' गाने का टीजर आउट, सलमान खान-पूजा हेगड़े ने लगाए जमकर ठुमके, इस दिन होगा पूरा गाना रिलीज...
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Teaser out of song 'Billi Cat', Salman Khan-Pooja Hegde danced fiercely, full song will be released on this day... Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 'बिल्ली बिल्ली' गाने का टीजर आउट, सलमान खान-पूजा हेगड़े ने लगाए जमकर ठुमके, इस दिन होगा पूरा गाना रिलीज...




Billi Billi Song Teaser :
नया भारत डेस्क : भाईजान काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, और ऐसे में फैंस के बीच उनकी इस फिल्म को एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। (Billi Billi Song Teaser)
फिल्म के टीजर ने मचाया धमाल
मच अवेटेड फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का टीजर जनवरी में रिलीज किया गया था, जिसे बहुत ही धांसू प्रतिक्रिया मिली थी। टीजर में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिला था, और साथ ही इसने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता भी बहुत अधिक बढ़ा दी है। (Billi Billi Song Teaser)
Billi Billi गाने का टीजर आउट
'Naiyo Lagda' जैसा पहला रोमांटिक गाना जारी करने के बाद मेकर्स फिल्म का एक डांस नंबर जारी करने जा रहें हैं, जिसका नाम Billi Billi है। इस गाने का टीजर आज जारी कर दिया गया है, जिसमें सलमान खान पूजा हेगड़े संग डांस करते दिख रहें हैं। खासतौर पर उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। (Billi Billi Song Teaser)
सामने आया टीजर देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक धमकेदार सॉन्ग होने जा रहा है, जिसपर दर्शक जमकर थिरकने वाले हैं, क्योंकि अभी से ही इसकी बीट पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए हैं. यह डांस नंबर 2 अप्रैल को रिलीज होगा, तो फिर क्या! आप भी अपने डांसिंग शूज को थोड़ा टाइट बांध लीजिए और डांस करने के लिए तैयार हो जाइए। (Billi Billi Song Teaser)
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि "किसी का भाई किसी की जान" एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेकेंटेश और जगतपति बाबू जैसे कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है, जो कि ईद यानी कि अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Billi Billi Song Teaser)
सलमान की इस फिल्म से शहनाज कर रहीं हैं डेब्यू
यह फिल्म बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म से पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं। टीजर में भी शहनाज की झलक देखने को मिली थी, जिसमें वह साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहीं थीं, उनका लुक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था और फैंस ने खूब तारीफ भी की थी। (Billi Billi Song Teaser)