CG - 200 रुपए के लिए पिता की हत्या: कुएं में फेंक दी लाश... बड़े बेटे ने ही सिर पर पत्थर से वारकर उतारा मौत के घाट....
Murder of father for 200 rupees, elder son killed




Murder of father for 200 rupees, elder son killed
कोरबा। बड़े बेटे ने ही 200/रू के लिये पिता की हत्या कर दी। पाली थाना क्षेत्र का मामला है। ग्राम नुनेरा चौक पारा में महेश राम ऊर्फ महेन्द्र अगरिया अपने पिता भवन सिंह को ईंट पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर दिया। आरोपी महेश बताया कि दोपहर 12:00 बजे इसके पिता भवन सिंह उम्र 52 साल, जीजा बुधराम दोनो इसके बडे पिताजी के खाली मकान झोपडीनुमा में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तब यह वहां जाकर अपने पिता से 200/रू पैसा मांगा जिस पर भवन सिंह विवाद करने लगा। तब यह गुस्से में आकर पास में पड़े ईंट व पत्थर से सिर में मार दिया, जिससे इसके पिता बेहोश होकर गिर गया और पास के कुआं में डाल दिया।
मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 0/2024 धारा-194 बीएनएसएस कायम किया गया। प्रथम दृष्टया धारा 103(1), 238 बीएनएस का पाये जाने से मौके पर ही देहाती नालसी 0/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी महेश ऊर्फ महेन्द्र अगरिया उम्र 28 साल साकिन नुनेरा को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।