CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक शाला तराईबेडा उप प्राथमिक शाला में विधार्थियों द्वारा हर घर‌ तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली...

CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक शाला तराईबेडा उप प्राथमिक शाला में विधार्थियों द्वारा हर घर‌ तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली...
CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक शाला तराईबेडा उप प्राथमिक शाला में विधार्थियों द्वारा हर घर‌ तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली...

शासकीय पुर्व प्राथमिक शाला तराईबेडा उप प्राथमिक शाला में विधार्थियों द्वारा हर घर‌ तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली 

 

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल आश्रित ग्राम तराईबेड़ा प्राथमिक शाला परिसर में शनिवार 10 अगस्त को स्कूल के विधार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा हर‌ घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रत्येक विकासखण्ड के सभी शालाओ में 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत किया जा रहा है देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'हर घर अभियान चलाया जा रहा है। इस पर्व को 15 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा।

इसकी शुरुआत 9 अगस्त 2024 से हो चुकी है, जो अगले 6 दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।प्रधान अध्यापक ने कहा की भारतीय ध्वज तिरंगा के प्रति गौरव की भावना को बढ़ावा देने तथा आमजन में और विधार्थियों मे देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया सभी शिक्षकों एवं अभिभावक जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई  रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।रैली चौराहा से होकर हर गल्ली मोहल्ला के बाद स्कूल परिसर पहुंची। रैली के आगे बच्चे नारे लगाते चल रहे थे। इस‌ रैली को सफल बनाने में मौजूद प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम,पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर  नेताम, एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।