CG ब्याज देने वाले की हत्या : घर में घुसकर बदमाशों ने गला रेतकर कर दी हत्या, धारदार हथियार से किया हमला, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस.....
जिले से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां शातिर बदमाशों ने एक शख्स के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया।




रायगढ़। जिले से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां शातिर बदमाशों ने एक शख्स के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सुबह के वक्त जब घर में काम करने वाली बाई घर पर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी जब घर का दरवाजा नही खुला, तब अनहोनि की आशंका से बाई ने खिड़की से अंदर झांककर देखा, तो उसे दीवारों पर खून के छीटे नजर आये। इस अंधे कत्ल की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये पूरा ममला जूटमिट थाना क्षेत्र का है। वार्ड नंबर 30 अंधेरी पुलिया के समीप रमेश उर्फ बब्बू तिवारी निवास करता है। बताया जा रहा है कि पेशे से रमेश तिवारी ब्याज पर पैसा दिया करता था। पत्नी की मौत के बाद से वह घर पर अकेले ही रहा करता था।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की गयी। घर के दरवाजे के पास ही रमेश तिवारी की लहूलुहान लाश पड़ी हुई थी। मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान है। अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस पूरे हत्याकांड को आपसी रंजीश से जोड़कर देख रही है।