CG- 12वीं में फेल छात्र ने की आत्महत्या: रिजल्ट आने के बाद से दुखी था.... 12वीं की परीक्षा में फेल होने की वजह से पेड़ पर लगाई फांसी.... घर से निकला फिर फंदे पर लटकी मिली लाश.... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल......
Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide Korba News: एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. 12वीं में फेल हुआ तो फांसी लगा ली. रिजल्ट आया तो फेल हो गया. शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है. फेल होने के बाद से वह काफी दुखी थी. इस बीच वह घर से निकला गया था. इसके बाद एक पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई उसकी लाश मिली है. सरपता गांव का रहने वाले खिलेश्वर(17) ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी.




Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide
Korba News: एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. 12वीं में फेल हुआ तो फांसी लगा ली. रिजल्ट आया तो फेल हो गया. शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है. फेल होने के बाद से वह काफी दुखी थी. इस बीच वह घर से निकला गया था. इसके बाद एक पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई उसकी लाश मिली है. सरपता गांव का रहने वाले खिलेश्वर(17) ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी. (Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide)
कुछ दिन पहले रिजल्ट घोषित हुए तो वह फेल हो गया था. इसके बाद से वह काफी था. इसी दौरान सुबह वह घर से निकल गया था. दोपहर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. मगर उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इधर, शाम तक भी उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच परिजन और गांव के लोग जब गांव में उसकी तलाश करने लगे तो एक पेड़ पर फंदे पर लटकी हुई उसकी लाश मिली है. उसका शव देखकर ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. (Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide)
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. फिर शव को पेड़ से उतारा गया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टयता में ये मामला फेल होने पर खुदकुशी का लग रहा है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को शव का पीएम किया गया है. परिजनों से पूछताछ में 12वीं में फेल होने की बात सामने आई है. (Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide)