CG TET Exam 2024 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के आवेदन और परीक्षा की तारीख जारी! यहां देखें डेट शीट
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने पत्र जारी किया है।




छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र अनुसार इस वर्ष यानि 2024 में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भेजा है।
इस साल भी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 / CG TET 2024 आयोजित की जाएगी। जारी प्रस्ताव के अनुसार CG TET परीक्षा 2024 के लिए यही तिथि फाइनल होती है तो अगले महीने यानि 7 मार्च से आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं 7 अप्रैल तक यह आवेदन भरे जाएंगे। वहीं इसके लिए 21 जुलाई को संभावित परीक्षा तिथि बताई गई है।
दरअसल, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की भर्ती से पहले छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने का कल ऐलान किया था। इस पर व्यापम ने बताया कि एससीईआरटी को प्रस्ताव भेजा गया है। और पूरी उम्मीद है कि ये डेट फाइनल हो जाएगा।