*युवा मोर्चा के द्वारा शिविरों में लगाया गया हेल्प डेस्क... लोगो को टीकाकरण के लिए किया गया प्रेरित*

संदीप दुबे

*युवा मोर्चा के द्वारा शिविरों में लगाया गया हेल्प डेस्क... लोगो को टीकाकरण के लिए किया गया प्रेरित*

भैयाथान संदीप दुबे - भाजयुमो प्रदेश संगठन के आह्वान व  भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविन्द्र भारती एवं भैयाथान मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में युवा नेता सौरभ साहू के नेतृत्व में भैयाथान मण्डल के ग्राम पंचायत बांसापारा में स्वास्थ्य विभाग के शिविर के दौरान  हेल्प डेस्क लगाकर युवा मोर्चा के द्वारा  टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और  टीका लगवाने में मदद किए , लोगो को ये जानकारी भी दिया गया कि टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचने का रामबाण इलाज है इस टिका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है  इस दौरान शिविर में 40 लोगों का टीकाकरण हुआ । 

हेल्प डेस्क कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष उजाला ठाकुर , विवेक साहू , बूथ अध्यक्ष खुटरापारा ओम प्रकास , शिव प्रताप साहू ,  चंद्रदेव सिंह, रामकुमार यादव, ओम प्रकाश यादव , सुजीत साहू, निखिलेश्वर पांडे , राकेश साहू उपस्थित थे