Chhattisgarh Road Accident पति-पत्नी की मौत: भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर से टकराई बाइक, मौके पर ही दंपति की मौत,मासूम बच गये, मां-बाप छोड़ गये दुनिया…
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के पास की बतायी जा रही है।




CG husband-wife death
रायगढ़ 28 मई 2023। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के पास की बतायी जा रही है। हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीसागर के पास बाइक को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।
सड़क दुर्घटना की घटना में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तोरेश पटेल 30 साल और उसकी पत्नी वीणा पटेल 28 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर ही मौजूद उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना में घायल दो बच्चें वेदांशी और श्रेयांश 6 साल की भी स्थिति गंभीर है। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक मृतक रामजतरी गांव के रहने वाले थे। जो वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया।
इधर,परिजनों को सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। इसके बाद रविवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।