छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.4 प्रतिशत: सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों का सिरमौर बना छत्तीसगढ़...CG मॉडल ने फिर लहराया देश में परचम.... सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में प्रदेश एक बार फिर अव्वल ....देश में 8.3 प्रतिशत... देखें सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़े....
Chhattisgarh Unemployment rate in 0.4 percent: Chhattisgarh became the head of the states with the lowest unemployment rate सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों का सिरमौर बना छत्तीसगढ़ अगस्त 2022 में राज्य की बेरोजगारी दर महज 0.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर उच्चतम से लगातार न्यूनतम स्तर पर CMIE ने जारी किए अगस्त 2022 के बेरोजगारी के आंकड़े मार्च-अप्रैल 2022 में थी




Chhattisgarh Unemployment rate in 0.4 percent: Chhattisgarh became the head of the states with the lowest unemployment rate
नया भारत डेस्क रायपुर। देशभर में बेरोजगारी के जो ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, उसमें छत्तीसगढ़ ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में सिरमौर पर है। अगस्त 2022 में राज्य की बेरोजगारी दर महज 0.4 प्रतिशत दर्ज की है।
सीएमआईई संस्था ने अगस्त 2022 में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों पर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर उच्चतम से लगातार न्यूनतम स्तर पर है। छत्तीसगढ़ में मार्च-अप्रैल 2022 में 0.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी। यह घटकर 0.4 प्रतिशत रह गई है। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में साढ़े तीन साल में शहरी-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने वाली योजनाओं के कारण यहां बेरोजगारी दर में कमी आई है।
हरियाणा में सर्वाधिक बेरोजगारी
ताजा आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक बेरोजगारी भाजपा शासित हरियाणा में है। यहां 37.3 प्रतिशत है। इसके बाद जम्मू कश्मीर में 32.8 प्रतिशत और राजस्थान में 31.4 प्रतिशत बेरोजगारी है।