Bhilai News : 8वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, बगल में सोता रहा भाई

Bhilai News : 8वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, बगल में सोता रहा भाई
Bhilai News : 8वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, बगल में सोता रहा भाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने फांसी क्यों लगाई कारण का पता नहीं चल पाया (Bhilai News) है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि सुपेला नेहरू भवन के पास रहने वाली संतोषी निर्मलकर 8वीं की छात्रा है। बुधवार दोपहर वो अपने छोटे भाई बिट्टू के साथ सोई हुई थी। माता पिता काम पर बाहर गए हुए थे।

शाम को जब भाई की नींद टूटी तो उसने देखा कि संतोषी फंदे पर झूल रही है। वो काफी घबरा गया और शोर मचाते हुए अपनी मां के पास (Bhilai News) पहुंचा। उसने मां को घटना के बारे में जानकरी दी। परिजन जब घर पहुंचे तो देखा उनकी बेटी फंदे पर झूल रही थी।

तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची शव को फंदे से नीचे उतारा।पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि संतोषी काफी अकेली रहती (Bhilai News) थी। वो मानसिक रूप से बीमार भी थी। उसका इलाज चल रहा था। अचानक उसने ऐसा क्यों किया ये किसी के भी समझ से परे हैं।