CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले में अज्ञात वाहन ने मवेशियों को मारी जोरदार टक्कर, 20 पशुओं की दर्दनाक मौत.....
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 20 मवेशियों की मौत हो गई।




बिलासपुर। बारिश का मौसम आते ही प्रदेश के कई सड़कों पर पशुओं का कब्जा हो जाती है। कही आधी सड़क पर तो कहीं पूरी सड़क पर पशुओं का कब्जा होने के कारण वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बेजुबान जानवरों को इस बात की समझ नहीं होती की वो अगर सड़क पर बैठा रहा तो मौत के मुँह में समा सकता है। या हादसे का शिकार हो सकता है। बड़ी ही विडंबना है।
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 20 मवेशियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां एक अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मारी दी जिससे 20 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा धूमा सिलपहरी के पास हाईवे में हुआ।